जीपीएम: पेंड्रा निवासी अधिवक्ता ने शिकायत में लिखा है कि "फिल्म स्टार अक्षय कुमार ग्लोब पर बने भारत के मानचित्र पर जूता पहनकर खड़े हैं. जो ग्लोब और भारत के नक्शे का अपमान है. इस मामले के लिए दोषी व्यक्ति पर कार्रवाई की जानी चाहिए".
वकील ने केंद्रीय गृह मंत्रालय में की अक्षय कुमार की शिकायत: पेंड्रा के रहने वाले अधिवक्ता वीरेंद्र पंजाबी ने मंगलवार को जिले के पुलिस अधिकारी सहित गृह मंत्रालय भारत सरकार को एक पत्र लिखते हुए लिखित शिकायत दर्ज किया है. जिसमें उन्होंने कहा है "कि बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार उर्फ राजीव भाटिया ने अपने सोशल मीडिया पर एक फोटो वायरल की है. उन्होंने वीडियो पोस्ट कर भारत के नक्शे का अपमान किया है और लोगों की भावनाएं आहत की हैं. उन्होंने अक्षय कुमार के इस तरह से भारत माता के नक्शे पर खड़े होने को भारतीय नक्शे का अपमान बताया है. अक्षय कुमार के इस कृत्य को राष्ट्रीय सम्मान अपमान निवारण अधिनियम 1971 के तहत दंडनीय है. यही कारण है कि अधिवक्ता वीरेंद्र पंजाबी ने इसकी शिकायत नई दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्रालय और एवं महाराष्ट्र के गृह मंत्री से की है. शिकायतकर्ता ने पत्र लिखकर कार्रवाई की मांग की है."