बिलासपुर:एसईसीएल कर्मी की मौत के बाद उसकी पत्नी अनुकंपा नियुक्ति के लिए भटक रही है. बताते हैं, ड्यूटी के दौरान एक शख्स की मौत हो गई थी. जिसके बाद उस शख्स की पत्नी ने अनुकंपा नियुक्ति के लिए एसईसीएल में आवेदन दिया था, लेकिन एसईसीएल ने उसके आवेदन को खारिज कर दिया है.
अनुकंपा नियुक्ति पर 3 सप्ताह बाद फिर होगी सुनवाई - bilaspur latest news
एसईसीएल प्रबंधन के आवेदन खारिज करने के बाद महिला ने कोर्ट में एक याचिका दायर की गई थी. जिसके बाद कोर्ट ने मामले में एसईसीएल प्रबंधन को इसपर कार्रवाई के निर्देश दिए थे. अब महिला ने फिर से कोर्ट में एक याचिका दायर की गई है, जिसपर 3 सप्ताह बाद सुनवाई होगी.
![अनुकंपा नियुक्ति पर 3 सप्ताह बाद फिर होगी सुनवाई Compassionate appointment will be heard again after 3 weeks](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-6331538-thumbnail-3x2-img.jpg)
अनुकंपा नियुक्ति पर 3 सप्ताह बाद फिर होगी सुनवाई
एसईसीएल प्रबंधन के आवेदन खारिज करने के बाद महिला ने कोर्ट में एक याचिका दायर की गई थी. जिसके बाद कोर्ट ने मामले में एसईसीएल प्रबंधन को इसपर कार्रवाई के निर्देश दिए थे. जिसके बाद एसईसीएल की ओर से इसे यह कहकर खारिज कर दिया गया की मृतक ट्रेनिंग पीरियड में था और ट्रेनिंग पीरियड वाले को अनुकंपा नियुक्ति देने का प्रावधान नहीं है. अब महिला ने फिर से कोर्ट में एक याचिका दायर की गई है, जिसपर सुनवाई 3 सप्ताह बाद होगी.