छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

विधायक और ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष के बीच विवाद, कमेटी करेगी जांच - pcc chief mohan markam

सीएम भूपेश बघेल के बिलासपुर प्रवास के दौरान हुए विधायक शैलेष पांडेय और ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष तैयब हुसैन के बीच वाद विवाद ने तूल पकड़ लिया है.पीसीसी अध्यक्ष मोहन मरकाम ने तीन सदस्यीय उच्चस्तरीय कमेटी का गठन कर रिपोर्ट मांगी है.

MLA Shailesh Pandey
विधायक शैलेष पांडेय

By

Published : Jan 6, 2021, 1:15 AM IST

बिलासपुर:विधायक शैलेष पांडेय और ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष तैयब हुसैन के बीच वाद विवाद मामले की जांच कांग्रेस की तीन सदस्यीय कमेटी करेगी. पीसीसी अध्यक्ष मोहन मरकाम ने तीन सदस्यीय उच्चस्तरीय कमेटी का गठन कर तीन दिनों के भीतर रिपोर्ट मांगी है.

बता दें कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल तीन जनवरी को बिलासपुर प्रवास पर थे. उन्होंने रात्रि विश्राम न्यू सर्किट हाउस में किया. सुबह सीएम से मिलने कई कांग्रेस नेता न्यू सर्किट हाउस पहुंचे. 4 जनवरी की सुबह सभी कांग्रेस नेता सीएम का इंतजार कर रहे थे, इसी दौरान बाहर बैठे विधायक शैलेष पांडेय और तैयब हुसैन के बीच कहासुनी जैसी स्थिति बन गई. मामले ने अब तूल पकड़ लिया है. मामले में पीसीसी अध्यक्ष मोहन मरकाम ने जांच के आदेश दिए हैं.

तीन दिन के अंदर रिपोर्ट पेश करने को कहा

तीन सदस्यीय टीम का गठन कर पीसीसी अध्यक्ष ने तीनों सदस्यों को पत्र जारी कर कहा है कि तीन दिन के अंदर रिपोर्ट पेश करें. ETV भारत ने कांग्रेस नेताओं के बीच गुटबाजी के दृश्य को प्रमुखता से दिखाया था.

पढ़ें-जब आपस में भिड़े विधायक और ब्लॉक अध्यक्ष

जांच समिति में चुन्नीलाल साहू पीसीसी उपाध्यक्ष, कन्हैया अग्रवाल और पीयूष कोसरे शामिल है. तीन सदस्यों को तीन दिनों के अंदर जांच रिपोर्ट पेश करने को कहा गया है. पत्र में समिति को निर्देश दिया गया है कि जांच के दौरान घटना में चश्मदीद से बातचीत करने के अलावा मौके पर मौजूद लोगों से भी जानकारी ली जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details