छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ में खराब सड़कों के मामले में न्याय मित्रों की समिति ने हाईकोर्ट में सौंपी रिपोर्ट

छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में खराब सड़कों (bad roads in chhattisgarh)को लेकर लगी जनहित याचिका पर हाईकोर्ट में सुनवाई हुई. प्रदेश की 32 खराब सड़कों को लेकर यह रिपोर्ट सौंपी गई है. 14 दिसंबर को होने वाली अगली सुनवाई में महाधिवक्ता को उपस्थित रहने को कहा है.

Bilaspur High Court
बिलासपुर हाईकोर्ट

By

Published : Nov 23, 2021, 4:23 PM IST

Updated : Nov 23, 2021, 6:24 PM IST

बिलासपुर:छत्तीसगढ़ में खराब सड़कों (bad roads in chhattisgarh) को लेकर लगी जनहित याचिका पर हाईकोर्ट (High Court) में सुनवाई हुई. कोर्ट ने जो तीन सदस्यीय न्याय मित्रों की समिति (Committee Of Nayay Mitra) का गठन किया था. उसने अपनी रिपोर्ट सौंप दी है. प्रदेश की 32 खराब सड़कों को लेकर यह रिपोर्ट सौंपी गई है. कोर्ट ने 14 दिसंबर को होने वाली अगली सुनवाई में महाधिवक्ता को उपस्थित रहने को कहा है. तिफरा ओवर ब्रिज (Tifra Over Bridge) की लेट लतीफी को गंभीरता से लेते हुए कोर्ट ने टिप्पणी की है.

यह भी पढ़ें:डीजीपी सहित सभी एसपी को हाइकोर्ट ने दिया आदेश, फर्जी रोड एक्सीडेंट क्लेम को लेकर लगी थी याचिका

खराब सड़कों को लेकर हाईकोर्ट में हुई सुनवाई

नगर निगम की खराब सड़कों को लेकर लगी जनहित याचिका में कोर्ट ने प्रदेश की सड़कों की खराब स्थिति को लेकर भी चिंता जाहिर की थी. न्यायमित्र नियुक्त कर दिया था. साथ ही कोर्ट के रजिस्ट्रार को अलग से प्रदेश की सड़कों की स्थिति पर जनहित याचिका लगाने को कहा था. इसमें प्रदेश की 32 सड़कों की खराब स्थिति को लेकर न्यायमित्रों ने हाइकोर्ट में आज रिपोर्ट पेश की. प्रदेश की खराब सड़कों को लेकर हाई कोर्ट ने सुओ मोटो रोड ऑफ छत्तीसगढ़ नाम से जनहित याचिका दायर करने का आदेश दिया था. आदेश पर याचिका दायर की गई थी. हिमांक सलूजा ने नगर निगम की सड़कों की खराब स्थिति को लेकर जनहित याचिका लगाई थी. दोनों ही याचिकाओं में एक साथ सुनवाई की जा रही है.

हिमांक सलूजा ने बिलासपुर नगर निगम सीमा क्षेत्र के खराब सड़कों को लेकर हाई कोर्ट में याचिका लगाई थी. इस मामले में कोर्ट ने नगरीय प्रशासन सचिव और निगम कमिश्नर को फटकार लगाई थी. साथ ही पूरे राज्य की सड़कों की खराब स्थिति को गंभीरता से लेते हुए पूरे प्रदेश के खराब सड़कों को बनाने और सुधार करने का आदेश दिया. इस मामले में पहले राज्य सरकार और नगर निगम ने न्याय मित्रों की रिपोर्ट के आधार पर रोड निर्माण/मरम्मत की कार्रवाई प्रारंभ होने की जानकारी दी. न्यायमित्र प्रतीक शर्मा ने बिलासपुर सीपत रोड, अशोक नगर के पास अल्पना शर्मा के दुर्घटनाग्रस्त होने की जानकारी न्यायालय को दी. जिस पर राज्य सरकार एवं नगर निगम को तुरंत सभी गढ्ढों को भरने के आदेश दिए ताकि भविष्य में जनता को दुर्घटना और नुकसान से बचाया जा सके.

न्यायमित्रों ने प्रदेश की जिन खराब सड़कों की लिस्ट दी है, वह इस प्रकार है-

  • तमनार अदानी कोल माइंस रोड :
  • बिलासपुर के सीपत चौक से अशोक नगर मुख्य सड़क खराब है
  • जांजगीर चंपा से बरद्वार और जांजगीर शहर
  • रायगढ़-खरसिया-डभरा रोड
  • चल से धरमजयगढ़
  • मस्तूरी से पामगढ़
  • शिओरीनारायण -भटगांव-सरसीवा- सारंगढ़
  • हाटी - धरमजयगढ़-पत्थलगांव
  • रायगढ़ से धर्मजयगढ़
  • लुडेग से कुंकुरी
  • अंबिकापुर-बटोली- सीतापुर
  • अंबिकापुर जिला अस्पताल से बिलासपुर चौक
  • बिलासपुर-रतनपुर- रतनपुर बायपास
  • बेलतारा से कटघोरा
  • रतनपुर-सिली-पाली
  • मुंगेली- पंडरिया
  • पंडरिया से कवर्धा
  • लोरमी से खम्हिक
  • रायपुर से भिलाई
  • डबरापारा भिलाई
  • बिलासपुर नगर पालिका में शामिल सभी गांव की सड़कों का बहुत बुरा हाल
  • बिल्हा से बार्टोरिक
  • लोरमी से खुदिया बांध रोड
  • सीपत से झालमला
  • दुर्ग से विनायकपुर
  • रायपुर के सिलतारा-उरला-भानपुरी क्षेत्र की सड़कों का बहुत खराब हालत है.
  • बसना से गढ़फुलझार रोड महासमुंद जिला
  • अंबिकापुर शहर
  • विश्रामपुर से कटघोरा
  • बैकुंठपुर से छिंदडांडी
  • कांकेर से केशकल रोड
Last Updated : Nov 23, 2021, 6:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details