बिलासपुर: छत्तीसगढ़ में 25 मई 2013 को झीरम में हुए बड़े नक्सली हमले ने पूरे देश को हिला दिया था. इस हत्याकांड के सभी गवाहों का क्रॉस एग्जामिनेशन पूरा हो गया है. शुक्रवार को अंतिम गवाह DIG नक्सल ऑपरेशन पी सुंदरराज की गवाही पूरी हो गई है.
झीरम मामले में गवाही हुई पूरी जांच आयोग ने 4 हफ्ते बाद पीसीसी और राज्य सरकार को लिखित में जवाब पेश करने आदेश दिया है. लिखित जवाब पेश होने के बाद आयोग अपनी रिपोर्ट पेश करेगा.
पूर्व सुकमा कलेक्टर एलेक्स पॉल मेनन से जुड़े सवाल भी पूछे गए
फर्स्ट हाफ में कर्मा के सुरक्षा से संबंधित सवाल पूछे गए थे और सेकेंड हाफ में पूर्व सुकमा कलेक्टर एलेक्स पॉल मेनन की रिहाई को लेकर सवाल पूछे गए थे. ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि लिखित जवाब पेश होने के बाद आयोग अब जल्द अपनी रिपोर्ट पेश कर सकता है.
2013 में हुआ था नक्सली हमला
25 मई साल 2013 को हुए नक्सली हमले में कांग्रेस के बड़े नेता बस्तर टाइगर महेंद्र कर्मा, तत्कालीन पीसीसी चीफ नंद कुमार पटेल, विद्याचरण शुक्ल, उदय मुदलियार शहीद हो गए थे. ये हमला छत्तीसगढ़ में हुए बड़े नक्सली हमलों में से एक था.