बिलासपुर : लॉकडाउन के कारण बिलासपुर की अटल बिहारी वाजपेयी यूनिवर्सिटी के छात्र भी संशय में हैं और परीक्षा को लेकर संशय की स्थिति बनी हुई है. यूनिवर्सिटी प्रशासन से मिली जानकारी के मुताबिक अब परीक्षा का आयोजन शायद ही संभव हो. छात्रों को जनरल प्रमोशन मिलने के संकेत मिल रहे हैं.
विश्वविद्यालय प्रशासन अपने स्तर पर राज्य सरकार को अपनी रिपोर्ट भेज चुका है और तमाम संभावनाओं पर विश्वविद्यालय की ओर से तथ्यों को पेश किया गया है. अब पूरा मामला राज्य सरकार के निर्णय पर टिका हुआ है. लेकिन पुख्ता सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक अब जनरल प्रमोशन की औपचारिक घोषणा मात्र की देरी है.
यूनिवर्सिटी प्रशासन का कहना है कि जब तक राज्य सरकार की ओर से कोई निर्णय नहीं लिया जाय तबतक कुछ भी कहना सही नहीं है. विश्वविद्यालय प्रशासन ने यह भी कहा है कि, इस बीच छात्र निश्चिंत होकर न बैठें और परीक्षा की तैयारी करते रहें. जो भी निर्णय लिया जाएगा उसे विश्वविद्यालय अधिसूचना जारी कर बता देगा.