बिलासपुर: गौरेला पेंड्रा मरवाही में लॉकडाउन के दौरान महात्मा गांधी रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) ने ग्रामीणों के लिए एक बार फिर अपनी उपयोगिता साबित की है. गौरेला पेंड्रा मरवाही जिलों के तीनों विकासखंड में इन दिनों करोड़ों का हितग्राही मूलक काम चल रहा है. जिले की कलेक्टर ने भी शनिवार को जिले के अंतिम छोर पर बसे आदिवासी गांव बस्ती, बगरा, पुटा, लमना, बोकरामुडा में जाकर वहां चल रहे मनरेगा के कार्यों का जायजा लिया और ग्रामीणों से स्थिति जानी.
रोजगार गारंटी के कामों में शासन की ओर से निर्धारित किए गए दिशा निर्देशों का भी बराबर ख्याल रखते हुए मनरेगा का काम चल रहा है, इस दौरान शासन जानबूझकर ऐसे ही काम स्वीकृत कर रहा है, जिसमें अधिक मजदूरों की संख्या ना हो, इसके बावजूद सभी मजदूरों को काम के दौरान आते और जाते वक्त हाथ-पैर साबुन से अच्छी तरह धोना आवश्यक है साथ ही मुंह पर मास्क या कपड़े या गमछे से ढक कर काम करना आवश्यक है, जिसका पालन ग्रामीण भी कर रहे हैं, साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का भी इनके ओर से पूरी तरह पालन किया जा रहा है.
कलेक्टर ने किया आदिवासी इलाके का दौरा