बिलासपुर: कलेक्टर सारांश मित्तर ने मंगलवार को कोविड-19 से संक्रमित मरीजों के इलाज के लिए किए जा रहे व्यवस्थाओं को लेकर समीक्षा बैठक की है. उन्होेंने कोविड-19 संक्रमण जांच के लिए स्थायी सेंटर और मोबाइल टीम की संख्या बढ़ाने के साथ ही सैम्पल जांच में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं. कोरोना मरीजों के उपचार और संदिग्ध मरीजों की जांच को लेकर कई निर्देश दिए गए हैं.
बैठक में कलेक्टर ने कोविड-19 पाॅजिटिव व्यक्ति के संपर्क में आए हुए सर्दी और खांसी से पीड़ित मरीजों के कोरोना टेस्ट को प्राथमिकता देने की बात कही है. उन्होंने एंटीजन टेस्ट पर विशेष ध्यान देने को भी कहा है. जिले में कोरोना के सैंपल जांच के लिए 26 केन्द्र, 40 टीमें और 15 मोबाइल टीम कार्यरत है. बिल्हा, कोटा, रतनपुर, बेलगहना, टेंगनमाड़ा और चपोरा के सामुदायिक और प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में कोविड 19 के सैंपल जांच की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है. मोपका और बहतराई के उप स्वास्थ्य केन्द्रों में यह सुविधा जल्द शुरू की जाएगी. शहर के गांधी चौक स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र और यदुनंदन नगर के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में कोरोना जांच शीघ्र चालू करने के निर्देश कलेक्टर ने दिए हैं.
पढ़ें:मौत को छुपा रहा है एम्स प्रबंधन?, वायरल वीडियो में एम्स प्रबंधन पर गंभीर आरोप