छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

पेंड्राः कलेक्टर ने किया वैक्सिनेशन सेंटर का औचक निरीक्षण - औचक निरीक्षण

कलेक्टर नम्रता गांधी ने कोरोना टीकाकरण केन्द्र का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को कई दिशा-निर्देश भी दिए.

औचक निरीक्षण,  surprise inspections
कलेक्टर ने किया वेक्सिनेशन सेंटर का औचक निरीक्षण

By

Published : Apr 1, 2021, 6:29 PM IST

गौरेला पेंड्रा मरवाही:कलेक्टर नम्रता गांधी ने गुरुवार को कोविड-19 टीकाकरण केन्द्र का औचक निरीक्षण किया. कलेक्टर ने पेंड्रा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचकर जांच की. उन्होंने कोरोना वैक्सीनेशन की स्थिति का जायजा लिया. साथ ही स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को कई दिशा-निर्देश भी दिए.

कलेक्टर ने किया वैक्सिनेशन सेंटर का औचक निरीक्षण

तीसरे चरण के लिए वैक्सीनेश शुरू

पूरे देश में तीसरे चरण का टीकाकरण शुरू किया गया है. अब 45 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों का वैक्सीनेशन किया जा रहा है. तीसरे चरण के लिए पहले दिन चल रहे वैक्सीनेश का जायजा लेने कलेक्टर नम्रता गांधी पहुंची थी. उनके साथ स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी के साथ अन्य विभाग के अधिकारी भी मौजूद थे. इस दौरान उन्होंने तीसरे चरण के टीकाकरण में होने वाली समस्याओं की जानकारी ली और कई आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए.

गौरेला पेंड्रा मरवाही: कोरोना को लेकर हालत चिंताजनक

कलेक्टर नम्रता गांधी ने किया औचक निरीक्षण

कलेक्टर नम्रता गांधी पेंड्रा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अचानक पहुंची थी. जिससे टीकाकरण केन्द्र में मौजूद लोग आश्चर्यचकित हो गए. कलेक्टर ने कोविड-19 वैक्सिनेशन सेंटर में व्यवस्थाओं का जायजा लिया. टीकाकरण केन्द्र पर मौजूद स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ आगे की तैयारियों को लेकर चर्चा भी की. साथ ही नम्रता गांधी ने कोरोना संक्रमितों को लेकर शहर के हालात के संबंध में भी स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से चर्चा की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details