छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कलेक्टर ने कोविड सैंपलिंग सेंटर का किया औचक निरीक्षण, पंचायत सचिव को निलंबित करने का आदेश - पंचायत सचिव निलंबित

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही कलेक्टर डोमन सिंह ने सोमवार को कोविड सैंपलिंग सेंटर का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने काम में लापरवाही बरतने वाले पंचायत सचिव को निलंबित करने का आदेश दिया है.

Collector surprise inspection of covid Sampling Center
कलेक्टर ने कोविड सेंपलिंग सेंटर का किया औचक निरीक्षण

By

Published : Dec 8, 2020, 10:06 AM IST

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही:छत्तीसगढ़ में कोरोना के केस तेजी से बढ़ रहे हैं. कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर प्रशासन सतर्क है. प्रशासन ज्यादा से ज्यादा कोरोना टेस्ट करवाने में लगा हुआ है, ताकि कोरोना संक्रमण पर काबू पाया जा सके. कलेक्टर डोमन सिंह ने सोमवार को कोविड सैंपलिंग सेंटर का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने कार्य में लापरवाही बरतने वाले पंचायत सचिव को निलंबित करने का आदेश दिया है.

जिले में कोरोना के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. सोमवार को जिले में कोरोना के 9 नए केस सामने आए हैं. अब तक कोरोना के कुल 830 नए केस सामने आ चुके हैं, जिनमें से 569 लोग स्वस्थ होकर घर लौट चुके है, वहीं 253 मरीजों का इलाज जारी है. कोरोना के बढ़ते केस को देखते हुए कोविड टेस्ट की संख्या बढ़ाई गई है. गांव-गांव में पहुंचकर कोरोना जांच की जा रही है. डोमन सिंह ने सोमवार को पेंड्रा विकासखंड के आमाढांड गांव के डोंगरापारा में आयोजित कोविड टेस्टिंग सेंटर का निरीक्षण किया. इस दौरान गांव के पंचायत सचिव रविचंद्र मरावी कोविड सैंपलिंग ड्यूटी के दौरान वहां उपस्थित नहीं रहे. कलेक्टर ने पंचायत सचिव को तत्काल निलंबित करने का आदेश दिया है.

पढ़ें: SPECIAL : दिसंबर खतरों भरा, अब भी नहीं हुई देर अपनी सुरक्षा अपने हाथ

10 साल से ज्यादा उम्र के लोगों की हो रही कोरोना जांच

निरीक्षण के दौरान उन्होंने सीएमएचओ से जिले में होने वाले कोरोना टेस्ट की पूरी जानकारी ली. उन्होंने आयोजित शिविरों में राजस्व विभाग के पटवारी, आरआई सहित रोजगार सहायक, तकनीकी सहायक, सरपंच, उपसरपंच को काम में सहयोग करने के निर्देश दिए हैं, ताकि ज्यादा से ज्यादा कोरोना टेस्टिंग की जा सके. इस दौरान जिला स्वास्थ्य और चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि जिले में 10 साल या उससे ज्यादा उम्र के लोगों का कोरोना टेस्ट कराया जा रहा है.

पढ़ें: कोरोना काल में मेडिकल इन्फ्रास्ट्रक्चर में आई ग्रोथ, पर्याप्त संख्या में वेंटिलेटर, ICU बेड उपलब्ध

छत्तीसगढ़ में कोरोना के आंकड़े

छत्तीसगढ़ में सोमवार को कोरोना के 1 हजार 423 नए मरीजों की पहचान हुई है. वहीं 1 हजार 572 मरीजों को स्वस्थ होने के बाज डिस्चार्ज कर दिया गया है. राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या 19 हजार 589 है. प्रदेश में कोरोना से अब तक 3 हजार 010 लोगों की मौत हो चुकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details