गौरेला-पेंड्रा-मरवाही:छत्तीसगढ़ में कोरोना के केस तेजी से बढ़ रहे हैं. कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर प्रशासन सतर्क है. प्रशासन ज्यादा से ज्यादा कोरोना टेस्ट करवाने में लगा हुआ है, ताकि कोरोना संक्रमण पर काबू पाया जा सके. कलेक्टर डोमन सिंह ने सोमवार को कोविड सैंपलिंग सेंटर का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने कार्य में लापरवाही बरतने वाले पंचायत सचिव को निलंबित करने का आदेश दिया है.
जिले में कोरोना के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. सोमवार को जिले में कोरोना के 9 नए केस सामने आए हैं. अब तक कोरोना के कुल 830 नए केस सामने आ चुके हैं, जिनमें से 569 लोग स्वस्थ होकर घर लौट चुके है, वहीं 253 मरीजों का इलाज जारी है. कोरोना के बढ़ते केस को देखते हुए कोविड टेस्ट की संख्या बढ़ाई गई है. गांव-गांव में पहुंचकर कोरोना जांच की जा रही है. डोमन सिंह ने सोमवार को पेंड्रा विकासखंड के आमाढांड गांव के डोंगरापारा में आयोजित कोविड टेस्टिंग सेंटर का निरीक्षण किया. इस दौरान गांव के पंचायत सचिव रविचंद्र मरावी कोविड सैंपलिंग ड्यूटी के दौरान वहां उपस्थित नहीं रहे. कलेक्टर ने पंचायत सचिव को तत्काल निलंबित करने का आदेश दिया है.
पढ़ें: SPECIAL : दिसंबर खतरों भरा, अब भी नहीं हुई देर अपनी सुरक्षा अपने हाथ
10 साल से ज्यादा उम्र के लोगों की हो रही कोरोना जांच