गौरेला-पेंड्रा-मरवाही: कलेक्टर ने दो कन्या छात्रावासों का औचक निरीक्षण किया, जिसमें छात्रावास अधीक्षिकाएं छात्रावासों से नदारद मिली, जिन्हें कारण बताओ नोटिस के साथ दो वेतनवृद्धि रोकने के निर्देश दिए गए हैं. जानकारी के मुताबिक छात्रावास अधीक्षिकाएं लगातार छात्रावास से गायब रहती थी, जिसकी जानकारी मिलने के बाद कलेक्टर ने औचक निरीक्षण किया.
मामला गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले का है. जानकारी के मुताबिक कलेक्टर शिखा राजपूत तिवारी को लगातार क्षेत्र में आदिवासी छात्रावासों की शिकायत मिल रही थी कि छात्रावासों में शाम को खाना देने के बाद अधीक्षिकाएं वहां नहीं रहती हैं, जिसके बाद कलेक्टर ने देर शाम मरवाही और गौरेला ब्लॉक के दो कन्या छात्रावासों का औचक निरीक्षण किया. जहां मरवाही के धोबहर गांव स्थित कन्या छात्रावास में पदस्थ छात्रावास अधीक्षिका नदारद मिली, तो गौरेला के ज्योतिपुर स्थित कन्या छात्रावास की अधीक्षिका भी छात्रावास में नहीं मिली.