बिलासपुर:कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के बीच लोगों को नया साल मनाना पड़ेगा. कोरोना वायरस के संक्रमण पर रोक लगाने के लिए कई दिशा निर्देश जारी किए गए हैं. कलेक्टर सारांश मित्तर ने नए साल के स्वागत कार्यक्रम को लेकर कई आवश्यक निर्देश जारी किए हैं.
कार्यक्रम को लेकर दिशा निर्देश
- कार्यक्रम में सिर्फ 200 व्यक्तियों का प्रवेश
- कार्यक्रम की वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी
- आपराधिक गतिविधियों पर सख्त नजर
- रात 12:30 बजे के बाद कार्यक्रम में पाबंदी
- कार्यक्रम में प्रवेश और निकासी के 2 गेट
- दोनों गेट टच फ्री मॉडल पर होना अनिवार्य
- कार्यक्रम में छोटे बच्चे और बूढ़ों का प्रवेश निषेध
- रात 12:30 बजे तक हरित पटाखे का उपयोग
- सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क, सैनिटाइजर अनिवार्य
- कार्यक्रम स्थलों पर पान, गुटखा, तम्बाकू खाकर थूकना प्रतिबंधित
- कार्यक्रम के दौरान अग्निशमन यंत्रों की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित किया जाए.
- कार्यक्रम आयोजन के दौरान यातायात नियमों का पालन किया जाए.