बिलासपुर: नगरपालिका तखतपुर में पदस्थ सीएमओ आशीष तिवारी को कलेक्टर ने पद से मुक्त कर दिया है. बता दें कि CMO आशीष तिवारी के पास भाटापारा नगर पालिका का भी अतरिक्त प्रभार है. कोरोना वायरस के कारण बनी परिस्थितियों के कारण भाटापारा बलौजाबाजार जिले में रहने के कारण CMO आशीष तिवारी को तखतपुर CMO के पद से हटा दिया गया है. इनके स्थान पर तखतपुर के तहसीलदार भूपेंद्र जोशी को नगर पालिका के CMO का अतरिक्त प्रभार दिया गया है.
तखतपुर के तहसीलदार भूपेंद्र जोशी को नगरपालिका CMO का दिया गया अतिरिक्त प्रभार - तहसीलदार भूपेंद्र जोशी
तखतपुर के तहसीलदार भूपेंद्र जोशी को तखतपुर नगर पालिका के सीएमओ पद का भी अतरिक्त प्रभार दिया गया है. वहीं CMO आशीष तिवारी को तखतपुर CMO के पद से हटा दिया गया है.
तहसीलदार भूपेंद्र जोशी
बिलासपुर कलेक्टर संजय अलंग की ओर से आदेश जारी किया गया. अब तहसीलदार भूपेन्द्र जोशी को बड़ी जिम्मेदारी दी गई है. अब उन्हें 122 ग्राम पंचायत के साथ-साथ 15 वार्ड की बागडोर भी संभालनी होगी.
Last Updated : Mar 31, 2020, 11:04 AM IST