गौरेला-पेंड्रा-मरवाही:लॉकडाउन के दूसरे चरण में विशेष छूट दी गई है. छूट के दूसरे दिन कलेक्टर नम्रता गांधी ने बाजारों का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने दुकानदारों और व्यापारियों से अपील की कि वे छूट का दुरुपयोग ना करें. कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए दुकानों के संचालन करने का अनुरोध किया. कलेक्टर ने दुकानदारों से दुकानों के बाहर नोटिस बोर्ड लगाने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि दुकानदारों को वैक्सीनेशन की जानकारी देकर ग्राहकों को वैक्सीनेशन के लिए अपील करने को कहा गया है. उन्होंने दुकानदारों से वैक्सीनेशन के लिए लोगों को जागरूक करने की अपील की.
विशेष छूट के साथ खोली जा रही दुकानें
कलेक्टर ने बताया कि लॉकडाउन के बाद मंगलवार से जिले की दुकानें खोल दी गई हैं. सुबह 6:00 से 2:00 तक ज्यादातर व्यापारिक प्रतिष्ठानों को खोलने का आदेश दिए गए हैं. हालांकि इस दौरान कुछ शर्तों के साथ व्यापारियों को छूट दी गई है. हर दुकान में सैनिटाइजर और मास्क की व्यवस्था के निर्देश दिए गए हैं. इसके साथ ही दुकानदारों को दुकान के बाहर बोर्ड लगाकर वैक्सीनेशन की लिखित जानकारी देना अनिवार्य कर दिया गया है.