छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

गौरेला पेंड्रा मरवाही में कलेक्टर ने किया कोविड सेंटरों का निरीक्षण - कोविड केयर सेंटर निरीक्षण

गौरेला पेंड्रा मरवाही में लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ रही है. प्रशासन लगातार सुविधाओं का विस्तार कर रहा है. कलेक्टर नम्रता गांधी ने जिले के कोविड केयर सेंटर और कोविड कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया है.

collector-namrata-gandhi-inspected-covid-centers
कोविड सेंटरों का निरीक्षण

By

Published : Apr 13, 2021, 9:05 PM IST

गौरेला पेंड्रा मरवाही: कलेक्टर नम्रता गांधी ने जिले के कोविड केयर सेंटर और कोविड कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया है. इस दौरान उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों की हौसला अफजाई की है. उन्होंने कोविड केयर सेंटर टीकरकला में मरीजों के लिए 170 बेड की और व्यवस्था किये जाने का निर्देश दिया है.

निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने कोविड केयर सेंटर में बिजली,पानी और साफ सफाई की सुविधा मुहैया कराने के निर्देश दिए हैं. कलेक्टर ने स्वयं पीपीई किट पहनकर कोविड केयर सेंटर के सभी वार्डों का निरीक्षण करते हुए मरीजों से मुलाकात की. कलेक्टर ने मरीजों को उपलब्ध कराई जा रही व्यवस्थाओं का जायजा लिया. उसके बाद नम्रता गांधी ने वहां मौजूद डॉक्टरों और स्वास्थ्य कर्मियों का हौसला बढ़ाया. उन्होंने कोविड केयर सेंटर में स्टाफ की कमी होने पर स्टाफ बढ़ाते हुए मानव संसाधन की किसी भी प्रकार से कमी ना किए जाने के निर्देश दिए हैं.

छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण की स्थिति पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने जताई चिंता

बढ़ रहे हैं कोरोना मरीज

उन्होंने सुरक्षा के लिए तैनात पुलिसबल इत्यादि के बैठने लिए छायादार व्यवस्था इत्यादि किए जाने के निर्देश दिए हैं. स्वास्थ्य विभाग की माने तो गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले में कोविड-19 से संक्रमित मरीजों की संख्या विगत दिवस तक लगभग 2103 थी. जिले में सोमवार तक कुल 1527 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं . अस्पताल में भर्ती मरीजों की संख्या 73 है तथा होम आइसोलेशन की संख्या लगभग 485 है.

'छत्तीसगढ़ सरकार के पास इतना पैसा है कि रेमडेसिविर इंजेक्शन फ्री में बंटवा दे'

स्वास्थ्य सुविधा के ऐसे हैं हालात

जिले में कोविड-19 के संक्रमण से रोकथाम एवं नियंत्रण हेतु स्वास्थ्य विभाग के पास 50 ऑक्सीजन वाले बेड हैं. इसके अलावा 250 सामान्य कोविड-19 बेड हैं. जिले में प्रथम चरण के अंतर्गत कुल 33 क्वॉरेंटाइन सेंटर की व्यवस्था की गई है. जिसमें तीनों विकासखंडों के 166 पंचायत शामिल किए गए हैं. जिले एवं अनुभाग स्तर में कोविड-19 संक्रमण से रोकथाम एवं नियंत्रण हेतु वैक्सीनेशन कंट्रोल रूम, कोरोना टेस्टिंग एंड सैंपलिंग सेंटर बनाए गए हैं. जिले में नोडल अधिकारी की भी नियुक्ति की जा चुकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details