गौरेला-पेंड्रा-मरवाही: कलेक्टर शिखा राजपूत तिवारी ने जिले में कोरोना संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए कोरबा जिले से लगी हुई सीमा को तत्काल सील करने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने समीपस्थ कोरबा जिले के कटघोरा क्षेत्र में कोरोना संक्रमितों की संख्या में अचानक वृद्धि को ध्यान में रखते हुए एहतियातन ये कदम उठाया है.
गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले से जुड़ने वाले मुख्य मार्ग को किया गया सील
गौरेला-पेंड्रा-मरवाही की कलेक्टर शिखा राजपूत तिवारी ने कोरबा से लगी सीमा को तत्काल सील करने का निर्देश दिया है. कोरबा में एक साथ 7 कोरोना पॉजिटिव मिलने से कलेक्टर ने एहतियात रखते हुए यह कदम उठाया है.
कोरबा से लगे मार्ग सील करने के निर्देश
कलेक्टर ने कोरबा जिले से गौरेला-पेंड्रा-मरवाही पहुंचने के मुख्य मार्ग के साथ ग्रामीण क्षेत्र के अन्य मार्गों और पगडंडियों को भी सील करने के कड़े निर्देश दिए हैं. बता दें कि कोरबा जिले के कटघोरा में एक साथ 7 कोरोना पॉजिटिव मिलने पर शासन ने विशेष वॉर रूम बनाकर तत्काल युद्धस्तर पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं.
Last Updated : Apr 10, 2020, 8:43 PM IST