गौरेला-पेंड्रा-मरवाही: जिले में कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच गुरुवार को कलेक्टर नम्रता गांधी ने कलेक्ट्रेट परिसर से कोविड-19 जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. जो जिले के ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में घुम-घुमकर कोरोना वायरस के प्रति सावधानी बरतने की अपील करेगी. साथ ही बैनर-पोस्टर के जरिए लोगों को जागरूक करेगी. कोविड से कैसे बचें ? क्या सावधानी रखें ? इन सभी की जानकारी भी लोगों को देगी.
इस जागरूकता रथ के माध्यम से केंद्र और राज्य शासन की ओर जारी दिशा-निर्देशों को ऑडियो संदेश और पोस्टर-बैनर के माध्यम से प्रचारित किया जाएगा. इस तरह जमीनी स्तर पर आमजन को जागरूक किया जाएगा. जिससे कोरोना महामारी के संक्रमण को रोका जा सके.