छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही में कलेक्टर ने कोविड जागरूकता रथ को दिखाई हरी झंडी

कोरोना वायरस के प्रति लोगों को जागरूक करने गौरेला-पेंड्रा-मरवाही में कलेक्टर ने कोविड-19 जागरूकता रथ को रवाना किया. इस रथ के माध्यम से कोविड-19 से बचाव के तरीके लोगों को बताए जाएंगे.

Gaurela Pendra Marwahi news
कोविड जागरूकता रथ को दिखाई हरी झंडी

By

Published : Apr 29, 2021, 5:34 PM IST

Updated : Apr 29, 2021, 6:29 PM IST

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही: जिले में कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच गुरुवार को कलेक्टर नम्रता गांधी ने कलेक्ट्रेट परिसर से कोविड-19 जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. जो जिले के ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में घुम-घुमकर कोरोना वायरस के प्रति सावधानी बरतने की अपील करेगी. साथ ही बैनर-पोस्टर के जरिए लोगों को जागरूक करेगी. कोविड से कैसे बचें ? क्या सावधानी रखें ? इन सभी की जानकारी भी लोगों को देगी.

इस जागरूकता रथ के माध्यम से केंद्र और राज्य शासन की ओर जारी दिशा-निर्देशों को ऑडियो संदेश और पोस्टर-बैनर के माध्यम से प्रचारित किया जाएगा. इस तरह जमीनी स्तर पर आमजन को जागरूक किया जाएगा. जिससे कोरोना महामारी के संक्रमण को रोका जा सके.

दुर्ग में रेमडेसिवीर के लिए बनाया गया कॉल सेंटर

जनता को किया जाएगा जागरूक

इसके साथ ही नगर पंचायत पेंड्रा और जनपद पंचायत मरवाही में भी आमजन को जागरूक करने के लिए जागरूकता रथ रवाना किया गया है. इस जागरूकता रथ के माध्यम से गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में संक्रमण से बचाव और रोकथाम के लिए महत्वपूर्ण जानकारी दी जाएगी.

Last Updated : Apr 29, 2021, 6:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details