छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही: फोटो प्रदर्शनी का अवलोकन करने पहुंचे कलेक्टर डोमन सिंह

कलेक्टर डोमन सिंह मरवाही विकासखंड के फोटो प्रदर्शनी का अवलोकन करने पहुंचे. इस दौरान कलेक्टर ने इस आयोजन को लोगों के लिए उपयोगी बताया.

Collector Doman Singh visit photo exhibition
फोटो प्रदर्शनी का अवलोकन करने पहुंचे कलेक्टर

By

Published : Dec 20, 2020, 2:51 AM IST

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही: जिले के विकासखंडों में फोटो प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है. जहां कलेक्टर डोमन सिंह फोटो प्रदर्शनी का अवलोकन करने पहुंचे. कलेक्टर ने इस प्रदर्शनी की सराहना की.

लोगों को मिलेगी जानकारी: कलेक्टर

इस दौरान दौरान कलेक्टर ने कहा कि जनसंपर्क विभाग की ओर से राज्य शासन की विभिन्न योजनाओं पर आधारित पुस्तकों का प्रकाशन किया गया है. जिससे लोगों को शासकीय योजनाओं के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी मिलेगी. उन्होंने कहा कि फोटो प्रदर्शनी में राज्य और जिले के विकास और निर्माण कार्यो की जानकारी प्रदर्शित की गई है. जो सभी के लिए उपयोगी है.

पढ़ें:गौरेला-पेंड्रा-मरवाही: फोटो प्रदर्शनी का आयोजन, विधायक केके ध्रुव ने किया उद्धघाटन

लोगों को उपयोगी साबित होगी प्रदर्शनी: कलेक्टर

कलेक्टर ने कहा कि प्रकाशित पुस्तके आम लोगों के लिए ज्ञानवर्धक और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वालो के लिए उपयोगी और सार्थक साबित होगी. प्रदर्शनी स्थल पर उपस्थित दर्शकों ने कहा कि मुख्यमंत्री बघेल के सरकार के दो साल पूरे होने के उपलक्ष्य में विकास और निर्माण कार्यो पर आधारित फोटो प्रदर्शनी राज्य सरकार की एक अच्छी पहल है.

सरकार के योजनाओं की दी जा रही जानकारी

इस प्रदर्शनी में सरकार की विभिन्न योजना जैसे मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लीनिक योजना, मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान, सुराजी गांव योजना, मनरेगा, स्वालंबन योजना आदि को आकर्षक और संक्षिप्त जानकारियों के साथ प्रस्तुत किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details