छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

लॉकडाउन के मद्देनजर गौरेला-पेंड्रा-मरवाही में ईद और अक्षय तृतीया को लेकर प्रशासन सख्त - lockdown in gaurella pendra marwahi

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए प्रशासन बेहद सख्त नजर आ रहा है. जिलेभर में लॉकडाउन लगाया गया है. जिलेवासियों को ईद और अक्षय तृतीया में धारा 144 को फॉलो करने का आदेश दिया गया है. साथ ही कोरोना गाइडलाइन का पालन सख्ती से करने के आदेश दिए गए हैं.

collector namrata gandhi
कलेक्टर नम्रता गांधी

By

Published : May 14, 2021, 9:21 AM IST

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही: जिले में कोरोना का कहर जारी है. कोरोना के लगातार बढ़ते मामलों को देखते हुए गौरेला-पेंड्रा-मरवाही में टोटल लॉकडाउन लगा हुआ है. 12 से 15 मई तक लगे टोटल लॉकडाउन के लिए नए आदेश के तहत जरूरी सुविधाओं को ही छूट दी गई है. देशभर में आज ईद मनाई जा रही है, साथ ही आज अक्षय तृतीया भी है. जिसके मद्देनजर जिले में पुलिस सख्ती बरत रही है, ताकि लोग एक जगह ज्यादा संख्या में जमा नहीं हों और कोरोना संक्रमण नहीं फैले.

जिले में धारा 144 लागू है. नए निर्देशों में शासन-प्रशासन ने जरूरी सुविधाओं के अतिरिक्त अन्य सभी सेवाओं को प्रतिबंधित कर दिया है.

ईद और अक्षय तृतीया में प्रशासन सख्त

लॉकडाउन से दंतेवाड़ा के कुम्हारों के जीवन में छाया अंधेरा, सरकार से मदद की गुहार

नियमों का उल्लंघन करने वालों को बनाया मुर्गा

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही के चौक-चौराहों पर पुलिस बल तैनात है. पुलिस टीम हर आने-जाने वालों पर नजर रखे हुए है. जिले में बेवजह आवाजाही करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है. पुलिस मित्रों ने नियमों का उल्लंघन करने वालों को सजा के तौर पर चौराहों पर ही उन्हें मुर्गा बनवाया और फ्रॉग जम्प करवाया.

छत्तीसगढ़ में नहीं होगा टोटल अनलॉक, रियायतें जरूर दी जाएंगी: रविंद्र चौबे

5 से अधिक लोगों को इकठ्ठा होने की अनुमति नहीं

जिले में ईद और अक्षय तृतीया पर पिछले साल की तरह ही इस साल भी कोरोना का ग्रहण लगा हुआ है. कलेक्टर नम्रता गांधी ने स्पष्ट करते हुए कहा कि किसी भी स्थिति में धारा 144 का उल्लंघन बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. उन्होंने कहा कि एक जगह पर 5 से अधिक लोग इकठ्ठा ना हों. कलेक्टर ने कहा कि ईद में जिन्हें नमाज अदा करनी है, वे अपने घर पर इसे अदा करें. इसके लिए पहले ही शांति समिति की बैठक बुलाकर समझाइश दी गई थी और दिशा-निर्देश जारी किए गए थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details