बिलासपुर:प्रदेश के अन्य हिस्सों के साथ-साथ बिलासपुर में भी ठंड ने क़हर बरपा रखा है. आंकड़ों के मुताबिक बीते 10 सालों में पहली बार दिसम्बर के आखिरी दिनों में शहर का न्यूनतम तापमान 6.5 डिग्री तक पहुंचा है .
बिलासपुर में कड़ाके की ठंड, पारा पहुंचा 4 डिग्री सेल्सियस - बिलासपुर
बिलासपुर में बीते 3-4 दिनों से कड़ाके की ठंड है, सुबह होते ही पारा 4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था लेकिन 8-9 बजे के बाद पारा 9 डिग्री सेल्सियस पहुंच जाता है. साथ ही मौसम के कारण लोग सर्दी, बुखार जैसी बीमारी से ग्रसित हो रहे है.
उत्तर भारत से आ रही ठंडी हवाओं और पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से शहर और आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में कड़ाके की सर्दी पड़ रही है. जिले के दूरस्थ आदिवासी बहुल क्षेत्र पेंड्रा में इस बीच रिकॉर्ड 3 से 4 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया. क्षेत्र में कड़ाके की सर्दी से जनजीवन अस्तव्यस्त हो चुका है.
मौसम वैज्ञानिक राहुल यादव का कहना है कि अभी हफ्ते दो हफ्ते तक तामपान में उतार चढ़ाव के साथ सर्दी का सितम जारी रहेगा और इस बीच ठंडी हवा,बादल और हल्की बारिश भी हो सकती है. मौसम वैज्ञानिक के मुताबिक नए साल के शुरुआती दिनों से ही तापमान में आंशिक वृद्धि दर्ज हो सकती है.