बिलासपुर: bilaspur crime news बिलासपुर पुलिस ने एक ऐसे गिरोह का पर्दाफाश किया है. जो बिलासपुर रतनपुर मार्ग में नकली पुलिस बनकर कोयला ट्रक ड्राइवरों से वसूली और लूट की घटना को अंजाम देते थे. लुटेरों की गैंग में एक महिला भी शामिल थी.जो आरोपियों के साथ मिलकर उगाही करती थी. गैंग के सदस्य पुलिस की वर्दी पहनते थे और चार पहिया वाहन में पुलिस का स्टीकर भी लगा रखा था. आरोपी कोयले से भरी गाड़ियों को अपना शिकार बनाते थे. ड्राइवर को पुलिस का भय दिखाकर वसूली करते Coal truck robbery accused arrested in Bilaspur थे
कोयला ट्रकों को रोककर लूट की घटना को देते थे अंजाम: पुलिस ने इस गैंग के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी बिलासपुर के कोनी से हुई है. मामला इस प्रकार है कि झारखंड के पलामू जिले में रहने वाले उमेश राम ने कोनी थाने में आकर लूट की रिपोर्ट दर्ज कराई. रिपोर्ट में उसने बताया कि 18 अगस्त की रात लगभग 10:30 बजे वो खुद अपने दो ट्रेलर चालक दिलीप ऊरांव और ट्रेलर चालक कुलदीप उरांव से कोयला लोड कर बिलासपुर से लगे लोखंडी गांव आ रहे थे. तब तुरकाडीह ओवरब्रिज के पास पुलिस के स्टीकर लगी कार में सवार लड़कों ने उन तीनों ट्रेलर चालकों के ट्रेलर को हाथ दिखाकर रोका. उनसे बिल्टी और 5 हजार रुपए की मांग की. नहीं देने पर उन तीनों लड़कों ने गाली गलौज और धमकी देकर उमेश राम के साथी से 21 हजार रुपए लिए. उसके बाद बिल्टी लूटकर फरार हो गए.