गुरु घासीदास के आदर्श बेहतर समाज के निर्माण में बेहद सहायक: सीएम विष्णुदेव साय - गुरू घासीदास सेंट्रल यूनिवर्सिटी
Guru Ghasidas jayanti छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय ने गुरु घासीदास की जयंती पर उनके प्रेरक विचारों को याद किया है. सीएम ने कहा कि गुरु घासीदास के आदर्श और संदेश पर चलकर हम बेहतर समाज का निर्माण कर सकते हैं.
बिलासपुर/ मुंगेली: गुरु घासीदास की जयंती के मौके पर सीएम विष्णुदेव साय बिलासपुर के गुरू घासीदास सेंट्रल यूनिवर्सिटी में पहुंचे. यहां उन्होंने एक कार्यक्रम में हिस्सा लिया. यहां आयोजित कार्यक्रम में गुरु घासीदास के मनखे मनखे एक समान के नारे का सीएम ने जिक्र किया. उन्होंने कहा कि गुरु घासीदास के आदर्श पर चलकर बेहतर समाज का निर्माण किया जा सकता है. इस मौके पर सीएम विष्णुदेव साय के साथ डिप्टी सीएम विजय शर्मा भी मौजूद रहे.
हमारी सरकार गुरु घासीदास के आदर्शों पर चलेगी: सीएम विष्णुदेव साय ने कहा कि हमारी सरकार गुरु घासीदास के आदर्शों पर चलेगी. उनका नारा मनखे मनखे एक समान मतलब हर व्यक्ति समान रूप से अपना हक पाने का अधिकार रखता है. हर व्यक्ति को एक नजरिए से देखना चाहिए, ताकि बेहतर समाज का निर्माण हो सके. मुख्यमंत्री ने कहा कि जिस समय बाबा गुरु घासीदास जी का जन्म हुआ था उस समय छूआछूत देश में फैली हुई थी. ऊंच नीच और व्यक्ति विशेष के मुताबिक उन्हें महत्व दिए जाने के साथ ही छोटी जाति के लोगों को समाज का हिस्सा नहीं माना जाता था. जिसे मिटाने के लिए बाबा गुरु घासीदास ने यह नारा दिया. हम बाबा गुरु घासीदास के बताए रास्ते पर चलकर ही बेहतर समाज का निर्माण कर सकते हैं.
"गुरु घासीदास जी ने मनखे मनखे एक समान का नारा दिया है. इस नारे को लेकर अगर हर व्यक्ति समान रूप से मनुष्य पर सामान नजरिया रखेगा तो बेहतर समाज का निर्माण होगा. बेहतर समाज के निर्माण के लिए हर व्यक्ति को उसका अधिकार मिलना चाहिए. ऊंच नीच और भेदभाव खत्म करना चाहिए. बाबा के आदर्शों पर चलकर हम प्रदेश का विकास करेंगे. प्रदेश के विकास के साथ ही बेहतर समाज का निर्माण होगा": विष्णुदेव साय, सीएम, छत्तीसगढ़
गुरु घासीदास के आदर्श समाज निर्माण में सहायक:संत शिरोमणि बाबा गुरु घासीदास की जयंती 18 दिसंबर को मनाई गई. इस अवसर पर प्रदेश में कई कार्यक्रम आयोजित हुए. बाबा गुरु घासीदास ने हर व्यक्ति को एक नजरिया से देखने और समान अधिकार देने की बात कही थी. बाबा गुरु घासीदास का जन्म सन 1856 में हुआ था. यह वह दौर था जब समाज मे कई तरह का भेदभाव फैला हुआ था. समाज में कई अव्यवस्था थी. जातिवाद को लेकर लोगों की सोच बदलने और हर व्यक्ति को एक समान अधिकार देने की बात बाबा गुरु घासीदास ने कही. समाज में जाति को लेकर 18वीं सदी में काफी भेदभाव था और जिसे मिटाने के लिए बाबा गुरु घासीदास ने कई संदेश दिए.
मुंगेली के लालपुर का भी सीएम ने किया दौरा: इसके बाद सीएम विष्णुदेव साय मुंगेली जिले लालपुर पहुंचे. यहां उन्होंने अमर टापू में आयोजित गुरु घासीदास की जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लिया. यहां गीत संगीत के साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए थे. मुख्यमंत्री ने यहां विधायक पुन्नू लाल मोहले सहित अतिथियों से मुलाकात की उन्हें गुरु घासीदास जी की जयंती की शुभकामनाएं दी. सीएम ने प्रदेश में गुरु घासीदास बाबा के मुताबिक हर व्यक्ति को अधिकार दिलाने को लेकर काम करने की बात कही है. बाबा के आदर्शों पर चलकर समाज के अंतिम पायदान में खड़े व्यक्ति को हक दिलाने का काम करेंगे. उनके आदर्शों पर चलने का प्रण हमारी सरकार कर रही है.