छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बिलासपुर : सीएम भूपेश ने अधिवक्ताओं को बांटे टैबलेट - मुख्यमंत्री भूपेश बघेल

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सोमवार को उच्च न्यायालय के विधि अधिकारियों के कार्यक्रम में शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को टैबलेट वितरित किए.

सीएम पहुंचे चकरभाटा एयरपोर्ट
सीएम पहुंचे चकरभाटा एयरपोर्ट

By

Published : Feb 10, 2020, 6:08 PM IST

Updated : Feb 10, 2020, 8:22 PM IST

बिलासपुर : गौरेला, पेंड्रा, मरवाही जिले की सौगात देने के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल उच्च न्यायालय के विधि अधिकारियों के कार्यक्रम में शामिल होने चकरभाटा पहुंचे, जहां सीएम ने सभी अधिकारियों को टैबलेट वितरित किए. इस दौरान सीएम के साथ विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत, गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू भी मौजूद रहे.

सीएम भूपेश ने अधिवक्ताओं को बांटे टैबलेट

विधि अधिकारियों ने बताया कि, 'जून महीने से प्रस्तावित टैबलेट वितरण से अब कार्य सुचारू रूप से चल सकेगा'. कार्यक्रम के दौरान बिल्हा के पूर्व विधायक सियाराम कौशिक, मस्तूरी के पूर्व विधायक दिलीप लहरिया, बिलासपुर की पूर्व महापौर वाणी राव समेत कांग्रेस के वरिष्ठजन मौजूद रहे.

पढ़ें: सीएम ने बतायी नए जिले के गठन के पीछे की मुख्य वजह

कार्यक्रम के बाद सीएम ने चकरभाटा एयरपोर्ट पर मौजूद कांग्रेस कार्यकर्ता से मुलाकात की और फिर दिल्ली रवाना हो गए. मंगलवार को भूपेश बघेल दिल्ली से अमेरिका के लिए रवाना होंगे.

Last Updated : Feb 10, 2020, 8:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details