बिलासपुर : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज सोमवार को बिलासपुर दौरे पर रहेंगे. शहर पहुंचकर वे बहतराई स्टेडियम में हॉकी स्पर्धा का उद्घाटन करेंगे. सीएम का कार्यक्रम लगभग 5 घंटे के लिए तय किया गया है. सीएम के आने के मद्देनजर पूरे शहर में चाक चौबंद व्यवस्था की गई है.
सीएम भूपेश बघेल का बिलासपुर दौरा आज, कई कार्यक्रमों में होंगे शामिल
सीएम भूपेश बघेल आज बिलासपुर दौरे पर रहेंगे. इस दौरे के दौरान वे कार्यक्रम में शामिल होंगे. साथ ही बहतराई स्टेडियम में हॉकी स्पर्धा का उद्घाटन करेंगे.
सीएम दोपहर 2 बजे हेलीकॉप्टर से SECL ग्राउंड में पहुंचेंगे. शाम 4 बजे तक छत्तीसगढ़ भवन में सीएम का कार्यक्रम आरक्षित किया गया है. इस बीच सीएम पार्टी कार्यकर्ताओं से मिलेंगे और कुछ निजी कार्यक्रमों में भी शामिल होंगे. सीएम शाम 4 से 5 बजे तक बहतराई स्टेडियम में मौजूद रहेंगे.
शाम 5 बजे बघेल ऑडिटोरियम में आयोजित नवगठित कार्यकारिणी सदस्यों के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे. वहीं शाम 6 से 7 बजे तक सीएम लखीराम अग्रवाल ऑडिटोरियम में कबीर जयन्ती कार्यक्रम में शामिल होकर कार से रायपुर के लिए रवाना होंगे.