बिलासपुर :सीएम भूपेश बघेल बिलासपुर जिले के दौरे पर हैं. वे तखतपुर ब्लॉक के बेलपान में भेंट मुलाकात कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. मुख्यमंत्री बेलपान हेलीकॉप्टर के माध्यम से पहुंच गए हैं. वे यहां भेंट मुलाकात कार्यक्रम में आम जनता से रूबरू होंगे और उनकी समस्याएं सुनेंगे. इसके बाद वे ग्राम खूंटी पहुंच कर भेंट मुलाकात कार्यक्रम में शामिल होंगे.
CM bhupesh Bhent mulakat : बेलपान और खूंटी में सीएम भूपेश का कार्यक्रम - सीएम भूपेश बघेल
सीएम भूपेश बघेल विधानसभा चुनाव से पहले जनता के बीच जाकर भेंट मुलाकात कार्यक्रम कर रहे हैं.इसी कड़ी में बुधवार को सीएम भूपेश बिलासपुर विधानसभा के तखतपुर में भेंट मुलाकात कार्यक्रम में शामिल हो रहे हैं.यहां सीएम खूंटी और बेलपान गांव में लोगों से रुबरु हो रहे हैं.
ये भी पढ़ें- बिलासपुर पुलिस विभाग में तबादले
आम जनता से मिल रहे सीएम भूपेश :मुख्यमंत्री का बेलपान में आम जनता और जनप्रतिनिधियों का आत्मीय स्वागत किया. आपको मुख्यमंत्री भुपेश बघेल आम जनता से रूबरू होने और उनकी समस्या सुनने भेंट मुलाकात कर रहे है. ताकि प्रदेश की जनता को होने वाली समस्याओं का समाधान किया जा सके. मुख्यमंत्री ने आम जनता की निजी समस्याओं को भी सुनकर उक्त निराकरण किया है.यही कारण है कि लोग उनके भेंट मुलाकात कार्यक्रम के लिए दूर दूर से पहुंच रहे हैं.