गौरेला पेंड्रा मरवाही:मुख्यमंत्री भूपेश बघेल दो दिवसीय दौरे पर 4 और 5 जूलाई को मरवाही विधानसभा और कोटा विधानसभा के आंशिक दौरे पर रहेंगे. सीएम इस दौरान मरवाही विधानसभा के मरवाही, कोटमी और धनौली गांव तो कोटा विधासभा के केंवची में ग्रामीणों से भेंट मुलाकात के तहत रूबरू होंगे. इसको देखते हुए प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली है. जिसका निरीक्षण आज कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने किया है.
यह भी पढ़ें:उदयपुर मामले में आरोपियों से भाजपा अपने संबंधों को स्पष्ट करें: भूपेश बघेल
सीएम भूपेश करेंगे मरवाही विधानसभा का दौरा:दरअसल सीएम भूपेश बघेल इन दिनों 90 विधानसभाओं के दौरे पर हैं. मरवाही विधानसभा में सीएम भूपेश भेंट मुलाकात के तहत गांव वालों की समस्याएं सूनेंगे. साथ ही मुख्यमंत्री विकासकार्यों का शिलान्यास और भूमि पूजन भी करेंगे. इस पहले कार्यक्रम स्थल पर दो हेलीपैड तैयार किये गए हैं.
तय निर्धारित कार्यक्रम:निर्धारित कार्यक्रम के तहत मुख्यमंत्री भूपेश बघेल मरवाही विधानसभा के मरवाही के दुर्गा पंडाल स्थित कार्यक्रम स्थल में भेंट मुलाकात करेंगे. उसके बाद वे कोटमी गांव में पहुंचेंगे, जहां पर कोटमी चौकी का निरीक्षण तो रानी दुर्गावती चौक पहुंचेंगे और उसके बाद हाई स्कूल मैदान में भेंट मुलाकात कार्यक्रम ग्रामीणों से रूबरू होंगे. मुख्यमंत्री भुपेश बघेल धनौली गांव पहुंचेंगे, जहां पर ग्रामीणों से उनकी समस्या सुनेंगे और भेंट मुलाकात करेंगे. वहीं बघेल कोटा विधानसभा के केंवची गांव भी पहुंचेंगे और गांव वालों से चर्चा परिचर्चा करेंगे.