छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बिलासपुर: नये साल में 143 करोड़ के विकासकार्यों की सौगात - Collector Summary Mitter

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 3 जनवरी को बिलासपुर के दौरे पर रहेंगे. सीएम भूपेश कुल 143 करोड़ रुपये के विकासकार्यों का लोकार्पण करेंगे. कलेक्टर सारांश मित्तर ने बुधवार को कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया.

cm-bhupesh-baghel-will-inaugurate-development-works-worth-rs-143-crore-on-3-january-in-bilaspur
कलेक्टर सारांश मित्तर ने बुधवार को कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया.

By

Published : Dec 30, 2020, 10:05 PM IST

बिलासपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल नए साल में 3 जनवरी को जिले के प्रवास पर आ रहे हैं. वे इस दौरान अनेक विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे. कलेक्टर सारांश मित्तर ने बुधवार को कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया. सीएम के प्रवास की तैयारियों को अंतिम रूप दिया. सीएम भूपेश कुल 143 करोड़ रुपये के विकासकार्यों का लोकार्पण करेंगे.

पढ़ें: 2020: छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के आगे पस्त दिखी बीजेपी

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 3 जनवरी को बिलासपुर में रात्रि विश्राम करेंगे. भूपेश बघेल यहां 6.59 करोड़ की लागत से निर्मित नवीन उच्च विश्राम गृह, नूतन चौक सरकंडा में नवनिर्मित सेन्ट्रल लाइब्रेरी, मिट्टी तेल गली में नव निर्मित स्मार्ट सड़क का लोकार्पण करेंगे. राजेन्द्र नगर चौक में पद्मश्री श्यामलाल चतुर्वेदी की प्रतिमा का अनावरण करेंगे. वे तारबाहर स्थित स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल का निरीक्षण करेंगे.

पढ़ें: 2020: भाजपा खाई हिचकोले, JCCJ का दिल डोले, कांग्रेस की बल्ले-बल्ले

सीएम की होगी आमसभा
सीएम बघेल लालबहादुर शास्त्री स्कूल मैदान पर आयोजित आमसभा के दौरान लगभग 143 करोड़ के कार्यों का लोकार्पण. लगभग 250 करोड़ के कार्यों का भूमिपूजन और हितग्राहियों को सामग्री का वितरण करेंगे. वे बिल्हा विकासखंड के ग्राम सेलर में गौठान का निरीक्षण भी करेंगे.

कलेक्टर ने दिए आवश्यक निर्देश
कलेक्टर सारांश मित्तर ने इन सभी स्थानों पर तैयारियों का निरीक्षण किया. कलेक्टर ने शास्त्री मैदान में मंच व्यवस्था, बैठक व्यवस्था, वीआईपी, मीडिया और आम नागरिकों की प्रवेश व्यवस्था, बेरिकेडिंग के सम्बन्ध में आवश्यक निर्देश दिए. उन्होंने ग्राम सेलर में गौठान में चल रही विभिन्न गतिविधियों में संलग्न स्व-सहायता समूह की महिलाओं, गौठान समिति के सदस्यों तथा चरवाहों से चर्चा की. इस दौरान बिलासपुर विधायक शैलेष पांडेय भी उपस्थित थे.

सीएम के हाथों सेंट्रल लाइब्रेरी का होगा लोकार्पण
कलेक्टर ने नूतन चौक में नवनिर्मित सेंट्रल लाइब्रेरी का भी निरीक्षण किया. उन्होंने ई-लाइब्रेरी और किताबों के बारे में जानकारी ली. उन्होंने हर वर्ग के लिए किताबें रखने और स्कूल-कॉलेज के छात्र-छात्राओं को प्राथमिकता देने कहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details