गौरेला-पेंड्रा-मरवाही:मरवाही विधानसभा उपचुनाव में नामांकन के आखिरी दिन आज कांग्रेस के प्रत्याशी डॉ केके ध्रुव का नामांकन दाखिल किया जाएगा. इसकी अगुवाई स्वयं प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल करेंगे. इनके साथ-साथ कैबिनेट मंत्री, संसदीय सचिव, विधायक समेत प्रदेश के कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे. नामांकन के बाद पेंड्रा के केशव बाड़ा में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ-साथ एनएसयूआई और युवक कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक का आयोजन भी किया गया है. इस बैठक की अध्यक्षता भूपेश बघेल करेंगे.
पढ़ें- मरवाही का महासमर: सीएम की मौजूदगी में केके ध्रुव भरेंगे नामांकन
नामांकन की तैयारी के दौरान कांग्रेस प्रत्याशी का नामांकन दाखिल करने के लिए प्रदेश भर से नेता जिले में पहुंचने वाले हैं. प्रदेश कांग्रेस किसान कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर शुक्ला ने बताया कि कांग्रेस की जीत इस चुनाव में तय है. जोगी के सीएम काल से बीजेपी के पूरे काल तक यहां पर विकास के नाम पर कुछ भी नहीं हुआ है. अभी जो भी विकास हुआ है, वह 2 साल में ही हुआ है.