बिलासपुर: प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल शुक्रवार को बिलासपुर प्रवास पर रहे. उन्होंने जिलेवासियो को कई नई सौगातें दी हैं. बघेल ने जिले वासियो को संबोधित करते हुए कहा कि अरपा नदी के लिए सरकार पूरी तरह प्रतिबद्ध है.अरपा में 12 महीने पानी रहे. इसके लिए जितना भी खर्च किया जाएगा हम करेंगे. उसके साथ ही गौठान योजना की सफलता पर सीएम ने खुशी जाहिर की है. सीएम ने शहर वासियों को कुल 353 करोड़ से ज्यादा की सौगात दी. इन सौगातों में करीब 97 विकास कार्य शामिल हैं.
लालबहादुर शास्त्री स्कूल मैदान में की जनसभा
सीएम बघेल ने लालबहादुर शास्त्री स्कूल मैदान में जनसभा को संबोधित किया. इससे पहले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 107.49 करोड़ की लागत से निर्मित रायपुर-बिलासपुर सड़क के तिफरा ओवर ब्रिज का उद्घाटन किया. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी के मूर्ति पर माल्यार्पण कर व्यापार विहार स्थित एपीजे अब्दुल कलाम प्लेनेटोरियम का लोकार्पण किया. यहां उन्होंने बच्चों से बातचीत की. इस दौरान बच्चों ने सीएम से कई सवाल पूछे और सीएम ने उनका जवाब दिया. सीएम ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार बनने से पहले जो वादा कांग्रेस ने किया था उसे पूरा करने के लिए लगातार वे प्रतिबद्ध हैं.