छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

CM भूपेश बघेल निजी दौरे पर पहुंचे बिलासपुर, अधिकारियों की ली बैठक - CM took Review of lock down

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने निजी दौरे पर बिलासपुर पहुंचे. सीएम ने अधिकारियों और पदाधिकारियों की बैठक लेकर लॉकडाउन में होने वाली परेशानियों की जानकारी ली.

CM bhupesh Baghel
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल

By

Published : May 2, 2020, 10:40 AM IST

Updated : May 2, 2020, 12:05 PM IST

बिलासपुर: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल शनिवार को अचानक निजी दौरे पर बिलासपुर पहुंचे. सीएम भूपेश बघेल ने अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों, पदाधिकारियों के साथ वर्तमान हालात और लॉकडाउन को लेकर चर्चा की. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का भी ध्यान रखा गया.

CM बघेल का बिलासपुर दौरा

लॉकडाउन में कई ऐसे वर्ग हैं, जिन्हें बंद के दौरान बहुत सी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. इसे देखते हुए स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने सीएम के सामने इस विषय को रखा. सीएम ने लॉकडाउन में ढील देने और आर्थिक गतिविधियों को बढ़ाने के लिए सुझाव और कार्ययोजना बनाने के लिए निर्देश दिए.

दूसरे राज्य में फंसे हैं या छत्तीसगढ़ से अपने गृह राज्य जाना चाहते हैं, तो यह खबर जरूर पढ़ें

सीएम ने वर्तमान हालात की ली जानकारी

बैठक में मौजूद पीसीसी उपाध्यक्ष अटल श्रीवास्तव ने सीएम के दौरे की जानकारी देते हुए बताया कि भूपेश बघेल ने वर्तमान हालात की जानकारी ली है, साथ ही लॉकडाउन में धीरे-धीरे राहत देते हुए आर्थिक गतिविधियों को बढ़ाने पर भी सहमति दी है.

Last Updated : May 2, 2020, 12:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details