बिलासपुर:मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अपने एक दिवसीय दौरे पर बिलासपुर पहुंचे. छत्तीसगढ़ भवन में मुख्यमंत्री भूपेश बघेलनेमीडिया से चर्चा के दौरान बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि मरवाही विधानसभा न बीजेपी का गढ़ है न जोगी कांग्रेस का गढ़ है, मरवाही कांग्रेस का गढ़ है.
बिलासपुर पहुंचे सीएम ने कहा कि मरवाही कांग्रेस का गढ़ है, जोगी जैसों के कारण कांग्रेस 15 साल सत्ता से बाहर थी. मरवाही का चुनाव महत्वपूर्ण चुनाव है. लिहाजा कांग्रेस वहां से हर हाल में जीत दर्ज करेगी. सीएम ने कहा कि हम पहले ही बचत से काम कर रहे हैं, संसदीय सचिव, निगम मंडल की जिम्मेदारी के साथ और बेहतर काम करेंगे.
'कांग्रेस के पास चुनाव के पहले झीरम के सबूत थे, शराबबंदी के लिए योजना थी, लेकिन अब कुछ नहीं'
बीजेपी अपना शासन काल करे याद-बघेल
बघेल ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि 'बीजेपी आज सरकार को सफेद हाथी बता रही है, उनके समय में कौन सा हाथी था, इसलिए उनको बोलने का अधिकार नहीं है. यूपी में आठ जवान पुलिस के मारे गए, जबकि हमारे यहां रायगढ़ में लूटकांड की घटना हुई, दस घंटे में अपराधियों को पकड़ लिया गया, बीजेपी आरोप लगाने से पहले अपना शासन काल याद करे.