बिलासपुर: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल गुरुवार को जिले के अनुरागी धाम पहुंचे. जहां बाबा अनुरागी के समाधि स्थल पर पहुंचकर उन्होंने आशीर्वाद लिया. सीएम यहां आयोजित नवधा रामायण कार्यक्रम में भी शामिल हुए. एक निजी कार्यक्रम में पहुंचे मुख्यमंत्री ने जनसभा को भी संबोधित किया.
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का बिलासपुर दौरा केंद्र सरकार पर साधा निशाना
केंद्र सरकार और भाजपा नेताओं पर चुटकी लेते हुए सीएम ने कहा कि जब से धान खरीदी शुरू हुई है तब से केंद्र सरकार और भाजपा के नेताओं को तकलीफ होनी शुरू हो गई है. इन लोगों के द्वारा लगातार टिका टिप्पणी की जा रही है. रोज नया अड़ंगा लगाया जा रहा है. किसानों का एक-एक दाना धान खरीदने का फैसला हम लोगों ने लिया है. चाहे इसके लिए केंद्र सरकार कितने ही अड़ंगे लगाए, हम हर हाल में किसानों का धान लेंगे.
पढ़ें-पेंड्रा में स्थापित की जाएगी पं. माधव राव सप्रे की प्रतिमा
आयोजित जनसभा में वनमंत्री मो.अकबर, शिक्षामंत्री प्रेम साय, राज्यसभा सदस्य विवेक तन्खा, बिलासपुर विधायक शैलेश पांडेय और नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक भी मौजूद रहे हैं.
नेता प्रतिपक्ष ने मांगा क्षेत्र का विकास
नेता प्रतिपक्ष और बिल्हा विधायक धरमलाल कौशिक ने अपने संबोधन में क्षेत्र की जनता की मांग को मुख्यमंत्री के समक्ष रखा. साथ ही इन मांगों को जल्द पूरा करने का सीएम से आग्रह किया.
जल्द होगा पर्यटन का विकास
मुख्यमंत्री पत्रकारों से भी मुखातिब होते हुए. सीएम ने कहा कि प्रदेश में पर्यटन की असीम संभावनाएं है, जिसके लिए हमारी टीम काम कर रही है. पंचायत सचिव संघ और रोजगार सहायक संघ की हड़ताल को लेकर सीएम ने कहा कि प्रजातंत्र में ये सब होते रहता है. अधिकारी-कर्मचारी हड़ताल पर आते-जाते रहते हैं. इस विषय में उनसे बात की जा रही है, जल्द हल निकलने की उम्मीद है.