छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

BJP नेताओं को हंटर लगाती हैं पुरंदेश्वरी, रमन को सीएम चेहरा मानने से किया इनकार-बघेल - production of green energy

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) ने रमन सिंह के कंधे पर निशाना साधकर डी. पुरंदेश्वरी पर हमला बोला है. सीएम भूपेश ने कहा कि बीजेपी की प्रदेश प्रभारी, बीजेपी नेताओं को हंटर (hunter) लगाती है और उन्हें दौड़ा रही है.

Chief Minister Bhupesh Baghel
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल

By

Published : Sep 20, 2021, 9:06 PM IST

Updated : Sep 20, 2021, 9:33 PM IST

बिलासपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chief Minister Bhupesh Baghel) ने कहा जब से डी. पुरंदेश्वरी (D. Purandeshwari) बीजेपी की प्रदेश प्रभारी बनकर छत्तीसगढ़ आई हैं, तभी से भाजपा के लोगों को जमकर हंटर लगा रही है और उन्हें दौड़ा रही है. डी. पुरंदेश्वरी (D. Purandeshwari) गजब की महिला है. 15 साल रमन सिंह (Raman Singh) का जो चेहरा मुख्यमंत्री का रहा, जिसके नेतृत्व में 4 चुनाव लड़ा गया. उसको उन्होंने कह दिया यह हमारा चेहरा नहीं है. यहीं नहीं रमन सिंह (Raman Singh) ने बोला कि मैं पार्टी का छोटा चेहरा हूं, उस पर भी डी. पुरंदेश्वरी ने कहा वह भी नहीं है. सीएम ने कहा कि रमन जी अब इतना अपमानित महसूस कर रहे हैं, अपने अपमान का घूंट पीकर दाएं बाएं करने में लगे हैं.

बीजेपी नेताओं को हंटर लगाती है डी. पुरंदेश्वरी- सीएम

रमन सिंह का किया 'अपमान'

मुख्यमंत्री ने कहा कि कोई 15 साल तक मुख्यमंत्री रहे चार चुनाव उसके नेतृत्व में लड़ा गया हो और उसे बोल दिया जाए कि आप चेहरा नहीं हो, इससे बड़ा अपमान और कुछ नहीं हो सकता. आगे सीएम ने आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा के शासन काल में सबसे ज्यादा चर्च बने हैं. उस दिन भाजपा ने उन्हें परमिशन दिया और आज धर्मांतरण (conversion) को मुद्दा बनाकर हल्ला मचा रहे हैं, लेकिन प्रदेश की जनता सब देख और समझ रही है.

दिल्ली दौरे को लेकर टीएस सिंहदेव ने खोला ये राज ?

सीएम ने कहा कि भाजपा के पास अब दूसरा कोई मुद्दा नहीं है. किसान, महिला, आदिवासियों और मजदूरों के मुद्दे पर भाजपा कुछ नहीं बोल सकती हैं. लिहाजा भाजपा धर्मांतरण को मुद्दा बनाना चाहती है. सीएम भूपेश (CM Bhupesh) ने कहा कि भाजपा के शासनकाल में ऐसे मुद्दे बनते रहते हैं. जिसे बाद में वह खुद भूल जाते हैं.

चिंतन शिविर का सार था 'थूक' !

सीएम बघेल ने कहा कि भाजपा के चिंतन शिविर (BJP contemplation camp) का सार केवल "थूक" है. सीएम ने सरकार की योजनाओं की तारीफ करते हुए कहा कि सरकार की योजनाओं का लाभ अंतिम पंक्ति के लोगों को मिल रहा है. अब गोबर से बिजली उत्पादन करने की दिशा में सरकार तेजी से आगे बढ़ रही है. थानों के माध्यम से ग्रीन एनर्जी का उत्पादन (production of green energy) आने वाले समय में प्रदेश के लिए एक बड़ा क्रांतिकारी कदम होगा.

इससे पहले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chief Minister Bhupesh Baghel) अल्पावास के लिए बिलासपुर पहुंचे थे. सीएम उसलापुर में अपने परिचित के यहां पूजा के लिए पहुंचे थे. इस बीच मुख्यमंत्री भूपेश ने छत्तीसगढ़ भवन में पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि रमन सिंह अपने अपमान को बर्दाश्त नहीं कर पा रहे है और अगल बगल कर रहे हैं.

Last Updated : Sep 20, 2021, 9:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details