बिलासपुर:मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भेंट मुलाकात कार्यक्रम के लिए बिलासपुर पहुंचे हैं. सीएम 12 और 13 मई को बिलासपुर जिले की विधानसभाओं में भेंट मुलाकात कार्यक्रमों में शामिल होंगे. गुरुवार को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल मस्तूरी विधानसभा क्षेत्र के बेलटुकरी गांव पहुंचे. सीएम ने यहां रीपा के तहत चलाए जा रहे कार्यक्रम और काम का जायजा लिया.
आदर्श स्व-सहायता समूह की सदस्य निर्मला पटेल बताया कि "यहां पर एक महीने पहले शासन की मदद से 3 लाख की लागत से बेकरी यूनिट स्थापित की गई है. इस यूनिट के जरिए ब्रेड, केक और कुकीज बनाए जाते हैं. जिसे आसपास के होटल और गांव में बेचा जाता है. पिछले 15 दिनों में लगभग 10 हजार की बेकरी उत्पाद की बिक्री की जा चुकी है. जिससे हमें 5 हजार का फायदा हुआ है. हमारे समूह में 10 सदस्य हैं. बिलासपुर के सी-मार्ट और आसपास के होटलों से 80 हजार का आर्डर मिला है."समूह की सदस्यों ने सीएम का अभिवादन किया. उन्होंने सीएम को सामग्री भी भेंट की.