छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बिलासपुर: प्रकाश पर्व में शामिल हुए सीएम भूपेश, पहनी पंजाबी पगड़ी - बिलासपुर में गुरु पर्व 2019

गुरु नानकदेव जी के 550वीं जयंती के अवसर पर प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बिलासपुर पहुंचे और सिख समाज के कार्यक्रम में शामिल हुए. इस मौके पर सीएम बघेल ने पंजाबी पगड़ी बंधवाई.

प्रकाश पर्व में शामिल हुए सीएम भूपेश

By

Published : Nov 12, 2019, 9:02 PM IST

Updated : Nov 12, 2019, 10:12 PM IST

बिलासपुर: गुरुनानक देव जी के 550वीं जयंती के अवसर पर प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बिलासपुर पहुंचे. जहां सिख समाज के प्रकाश पर्व में शामिल हुए. इस मौके पर सीएम ने पगड़ी बंधवाई और सिख समाज के रंग में रंग गए. सीएम को केसरिया रंग की पगड़ी बांधी गई.

प्रकाश पर्व में शामिल हुए सीएम भूपेश

गुरुनानक देव जी के आदर्श पर चलने की अपील

इस अवसर पर सीएम बघेल ने गुरुनानक देव जी को याद करते हुए उनके विचारों को रखा और उन्हें युवाओं का आदर्श बताया. सीएम ने समाज के हर वर्ग से गुरुनानक देव जी के आदर्शों पर चलने की अपील की.

इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने अपनी सरल और सहज छवि का परिचय देते हुए लोगों के साथ बैठकर लंगर का खाना भी खाया और लोगों के साथ खुशियां बांटी. इस मौके पर सिख समाज के लोगों में खुशी का माहौल था.

पढ़ें- EXCLUSIVE: ETV भारत से दलेर मेहंदी की खास बात-चीत, कहा- बिना फीस लिए गाउंगा छत्तीसगढ़ी गाना

सीएम बघेल ने सभी को प्रकाश पर्व की बधाई दी. इन सबके बीच मुख्यमंत्री ने मीडिया से दूरी बनाई रखी और राजनीतिक सवालों से भी बचते नजर आए.

Last Updated : Nov 12, 2019, 10:12 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details