छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही में 66 बेड के कोविड अस्पताल का सीएम ने किया लोकार्पण

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही में बने डेडिकेटेड कोविड अस्पताल और लैब का सीएम भूपेश बघेल ने लोकार्पण किया. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सीएम लोकार्पण कार्यक्रम में शामिल हुए. डेडिकेटेड कोविड हॉस्पिटल में कोरोना मरीजों को 150 ऑक्सीजन सिलेंडर के साथ अब 66 बेड की सुविधा भी मिलेगी.

कोविड अस्पताल , COVID HOSPITAL
सीएम भूपेश बघेल ने कोविड अस्पताल का किया लोकार्पण

By

Published : May 22, 2021, 9:59 PM IST

गौरेला-पेंड्रा-मरवाहीःगौरेला-पेंड्रा-मरवाही में बने 66 बेड के डेडीकेटेड कोविड-19 हॉस्पिटल का मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए लोकार्पण किया. सेनेटोरियम जिला अस्पताल परिसर में बनाए गए नए डेडिकेटेड कोविड अस्पताल में कोविड लैब का भी निर्माण किया गया है. लोकार्पण के बाद इलाके के लोगों को बड़ी राहत मिलेगी. अब उन्हें इलाज के लिए इधर-उधर भटकना नहीं पड़ेगा.

सीएम भूपेश बघेल ने कोविड अस्पताल का किया लोकार्पण

66 बेड के डेडीकेटेड कोविड अस्पताल में होगी सुविधा

डेडिकेटेड कोविड अस्पताल में 150 ऑक्सीजन सिलेंडर की व्यवस्था है. जिसमें अस्पताल को सीजीएमएससी की ओर से 50 और जिला खनिज संस्थान से 100 सिलेंडर दिया गया है. इसके माध्यम से मरीजों को बेहतर इलाज दिया जा सकेगा.

सूरजपुर जिला कोविड सेंटर में लगवाया गया CCTV, कलेक्टर खुद रखेंगे नजर

जल्द खुलेगा ऑक्सीजन रिफिलिंग प्लांट

इस अस्पताल को मुख्यमंत्री सहायता कोष से मिले 33 लाख की मदद से निर्माण किया गया है. इसके साथ ही एक वेंटिलेटर सीजीएमएससी से 4 भाप मशीन सहित अन्य उपकरण के लिए 11 लाख 52 हजार रुपए खर्च किए गए हैं. इसके साथ हॉस्पिटल में CRP/D-Dimer टेस्ट एनालाइजर और अन्य उपकरणों के साथ कोविड केयर लैब शुरू किया गया है. सिविल सर्जन एसआर त्रिपाठी ने बताया कि शासन प्रशासन की कोशिश यही है, कि कोरोना संक्रमितों की जांच से लेकर इलाज की सारी सुविधा यही उपलब्ध हो. जिससे इलाज के लिए गौरेला-पेंड्रा-मरवाही के लोगों को इधर-उधर भटकना न पड़े. वहीं विधायक केके ध्रुव की मांग पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ऑक्सीजन रिफिलिंग प्लांट की स्थापना करने की भी घोषणा की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details