छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

CM भूपेश ने छत्तीसगढ़ में लॉकडाउन की अटकलों पर लगाया विराम

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल शनिवार को बिलासपुर दौरे पर थे. इस दौरान उन्होंने छत्तीसगढ़ में लॉकडाउन को लेकर जारी अटकलों पर विराम लगा दिया. उन्होंने कहा कि वे इसके पक्ष में नहीं है.

lockdown in chhattisgarh, छत्तीसगढ़ में लॉकडाउन
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल

By

Published : Mar 21, 2021, 1:54 AM IST

बिलासपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल शनिवार को अपने अल्प प्रवास पर बिलासपुर पहुंचे. लॉकडाउन को लेकर सीएम ने बड़ा बयान दिया है. सीएम ने फिलहाल छत्तीसगढ़ में कोरोना के बढ़ते प्रकोप के बीच लॉकडाउन की अटकलों को खारिज कर दिया है.

लॉकडाउन को लेकर सीएम का बयान

सीएम ने कहा कि लॉकडाउन से लोगो के रोजगार छिन जाता है. वे इसके पक्ष में नहीं हैं. उन्होंने कहा कि लॉकडाउन से प्रदेश के ज्यादातर लोगों की आर्थिक स्थिति में विपरीत प्रभाव पड़ता है. इसके अलावा कोरोना के बचाव को लेकर निर्धारित नियमों के पालन कराने सख्त कार्रवाई की बात मुख्यमंत्री ने कही. उनके इस बयान के बाद अब देखना होगा कि मैदानी स्तर पर मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग की कवायद कितनी तेज हो सकती है.

कांग्रेस जो वादा करती है उसे पूरा करती है: सीएम भूपेश

रेत खनन पर बोले सीएम

अपने प्रवास के दौरान सीएम मीडिया से रूबरू हुए. इस दौरान उन्होंने ऑनलाइन परीक्षा, अवैध खनन समेत कई विषयों पर चर्चा की. उन्होंने कहा कि वर्त्तमान में छत्तीसगढ़ वासियों को कोरोना के साथ ही जीना होगा. उन्होंने कहा कि लॉकडाउन उसका समाधान नहीं है. लिहाजा संक्रमण के बचाव कार्यों पर अब ज्यादा जोर देने की जरुरत है. उन्होंने ये भी कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार फिलहाल लॉकडाउन के पक्ष में नहीं है.

ऑनलाइन परीक्षा की मांग

सीएम ने ऑनलाइन परीक्षा के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि NSUI के कार्यकर्ताओं ने उन्हें ऑनलाइन पढ़ाई कराने और परीक्षा लेने आग्रह किया है. अवैध कब्जा और अवैध रेत खनन को लेकर भूपेश बघेल ने कहा कि अवैध कब्जे पर लगाम कसने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया गया है. इसके लिए उन्होंने राजस्व मंत्री से भी चर्चा की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details