बिलासपुर: CM भूपेश बघेल बिलासपुर के दौरे पर हैं. नए साल के मौके पर बिलासपुर जिले को कई विकासकार्यों की सौगात दी है. कुल 600 कोरड़ रुपए की सौगात नए साल के मौके पर बिलासपुर जिले को मिला है. बता दें CM रविवार और सोमवार को बिलासपुर में कई लोकार्पण कार्यक्रमों शामिल भी होंगे. शनिवार को CM बघेल रायगढ़ के दौरे पर थे. रायगढ़ को भी CM ने करोड़ों की सौगात दी थी.
सीएम भूपेश बघेल ने अपने बिलासपुर दौरे के दौरान सबसे पहले सेंट्रल लाइब्रेरी का लोकार्पण किया. करीब 600 करोड़ के विकासकार्यों की सौगात दी. जिसमें सेंट्रल लाइब्रेरी के अलावा, पहला स्मार्ट सड़क, न्यू सर्किट हाउस के अलावा अन्य कई कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन भी हुआ है.
पढ़ें:सीएम भूपेश समेत कांग्रेस के दिग्गज नेताओं ने दिवंगत मोतीलाल वोरा को दी श्रद्धांजलि
इन विभागों के तहत कार्यों को मंंजूरी
CM भूपेश बघेल ने पीडब्ल्यूडी विभाग में 9.39 करोड़ के लागत से 4 कार्य, पीएचई विभाग में 2.2 करोड़ के 4 कार्य, एमएमजीएसवाय(मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना) के 1.23 करोड़ की लागत से एक कार्य, जल संसाधन विभाग का 6 करोड़ से अधिक लागत का एक कार्य, लोकनिर्माण विभाग में 51 करोड़ से अधिक के2 कार्य, नगर निगम में 7 करोड़ से अधिक के 5 कार्य, स्मार्ट सिटी के लिए 15 करोड़ से अधिक के 6 कार्यों का लोकार्पण हुआ है.
सीएम बघेल ने तारबाहर स्थित अंग्रेजी स्कूल का निरीक्षण किया. अरपा नदी के शिवघाट और पचरीघाट में बैराज निर्माण के लिए लगभग 100 करोड़ के कार्यों का भूमिपूजन भी किया है. CM भूपेश बघेल के साथ गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू, कृषि मंत्री रविंद्र चौबे, विधायक शैलेष पांडेय और अन्य कई विधायक मौजूद हैं.