बिलासपुर: छत्तीसगढ़ में धान पर घमासान लगातार जारी है. धान को लेकर राज्य सरकार केंद्र पर हमलावर है तो छत्तीसगढ़ बीजेपी के नेता इसे राज्य सरकार की विफलता बता रहे हैं. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज बिलासपुर के दौरे पर हैं. यहां वे शहर के लाल बहादुर शास्त्री स्कूल मैदान में आमसभा को संबोधित करते हुए एक धान खरीदी पर बड़ा बयान दिया है.
सीएम भूपेश बघेल का केंद्र पर तंज पढ़ें:PM के संज्ञान के बावजूद FCI से अनुमति नहीं मिलना यह तो हद है: CM बघेल
मुख्यमंत्री ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र सरकार छत्तीसगढ़ का चावल खरीदे या न खरीदे, छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार किसानों से किया हर वादा पूरा करेगी. उन्होंने कहा कि इससे पहले भी हमने किसनों का कर्ज माफ कर प्रदेश के किसानों को खुशहाल किया है. किसानों की कर्जमाफी से प्रदेश में आर्थिक समृद्धि आई है. आज बीजेपी सरकार के अपेक्षा कांग्रेस सरकार में डेढ़ गुना किसानी छत्तीसगढ़ में बढ़ी है. इससे पता चलता है कि छत्तीसगढ़ के किसान समृद्ध हो रहे हैं.
पढ़ें:सीएम भूपेश समेत कांग्रेस के दिग्गज नेताओं ने दिवंगत मोतीलाल वोरा को दी श्रद्धांजलि
इसके अलावा मुख्यमंत्री के बिलासपुर में बन रहे एयरपोर्ट का नाम बिलासा के नाम पर रखने की घोषणा की है. मुख्यमंत्री ने जिले को 514 करोड़ रुपये के विभिन्न विकासकार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन किया है.
जल्द दूर हो जाएगा गतिरोध
धान खरीदी पर मुख्यमंत्री ने केंद्र और राज्य सरकार के बीच चल रहे गतिरोध पर नाराजगी जताई. सीएम ने कहा कि लम्बा समय गुजरने के बाद भी भारत सरकार अभीतक एफसीआई में चावल जमा करने की अनुमति नहीं दे रही है. जिससे धान उठाव प्रभावित हो रहा है. सीएम ने कहा कि अक्टूबर और नवंबर महीने में किसी हाल में यह अनुमति पहले मिल जाती थी. ऐसा पहली बार हुआ है कि अबतक केंद्र सरकार द्वारा अनुमति नहीं मिली है. इस कारण राइस मिलर्स चावल जमा नहीं कर पा रहे हैं. जिससे बड़े पैमाने पर धान खरीदी प्रभावित हो रही है. सीएम ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि जल्द यह गतिरोध दूर हो जाएगा और भारत सरकार किसान हित में अनुमति दे देगी.