गौरेला-पेंड्रा-मरवाही: मरवाही उपचुनाव में चुनाव प्रचार के दूसरे दिन मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शुक्रवार को मरवाही के बस्तीबगरा में एक जनसभा को संबोधित किया. सभा के बाद सीएम दानीकुंडी से मरवाही तक रोड शो किया. यहां सीएम ने सरकार के विकास कार्यों की बदौलात कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में वोट की अपील की. इसके अलावा सीएम ने स्वर्गीय भंवर सिंह पोर्ते को याद करते हुए अपने भाषण की शुरुआत की.
मरवाही के समर में सीएम बघेल सीएम ने पूर्व पीएम इंदिरा गांधी को किया याद
सीएम ने कहा कि यह वही माटी है जिसे साल 1983 में इंदिरा गांधी ने रजत जयंती ग्राम घोषित किया था. सीएम ने कहा कि कांग्रेस का मरवाही से बड़ा अटूट रिश्ता रहा है. वह सभी सपने जो क्षेत्र में कांग्रेस ने देखे थे, उन सपनों को साकार करने का समय आ गया है. 15 साल तक छत्तीसगढ़ में रमन सरकार थी, उन्होंने इस 15 सालों में पूरे क्षेत्र की उपेक्षा की है. एक भी ऐसा काम नहीं किया जिसको लेकर वो मरवाही में वोट मांग सकें.
मरवाही में सीएम बघेल पर बरसे रमन सिंह, बोले-छत्तीसगढ़ को चला रही आतंकी सरकार
कांग्रेस तोड़ेगी सभी रिकॉर्ड-सीएम बघेल
कार्यक्रम के बाद मीडिया से पूछे गए सवाल पर सीएम ने कहा कि ये उपचुनाव मिशन 2023 की नींव रखेगा. 22 महीने के कांग्रेस के कार्यकाल का परीक्षण मरवाही उपचुनाव में होगा. हमें पूरा विश्वास है कि हम सारे रिकॉर्ड तोड़ते हुए इस चुनाव में जीतेंगे. इस चुनाव से हमें बल मिलेगा और आने वाले चुनाव की तैयारी किस तरह, किस दिशा में करना है इसकी तैयारी भी होगी.
पूर्व सीएम रमन सिंह पर साधा निशाना
पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह के आरोपों का जवाब देते हुए सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि रमन सिंह अपने 15 साल की उपलब्धियों को बताएं. हम तो 22 महीने की उपलब्धि बता रहे हैं उस पर वोट मांग रहे हैं. उन्होंने मरवाही के लिए किया क्या है. उन्हें अपनी बात कहने तक का साहस नहीं है. छत्तीसगढ़ में इससे पहले भी उपचुनाव हुए हैं. लेकिन मरवाही का यह उपचुनाव अभी से बता रहा है कि क्षेत्र की जनता ने कांग्रेस को जिताने का मन बना लिया है. मरवाही में 3 नवंबर को उपचुनाव है. 10 नवंबर को मतगणना होगी. इस सीट से बीजेपी ने डॉ गंभीर सिंह को मैदान में उतारा है. जबकि कांग्रेस की तरफ से डॉ केके ध्रुव मैदान में ताल ठोक रहे हैं.