गौरेला-पेंड्रा-मरवाही: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शुक्रवार को ट्वीट कर नवगठित जिला गौरेला-पेंड्रा-मरवाही में दो नगरपालिका बनाने का एलान किया है. सीएम भूपेश बघेल ने ट्वीट करते हुए लिखा कि नगर पंचायत गौरेला और नगर पंचायत पेंड्रा को नगर पालिका बनाने की घोषणा करता हूं.
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के इस एलान के बाद कांग्रेस के कार्यकर्ता समेत शहर के लोगों ने खुशी जाहिर की है और मुख्यमंत्री की इस घोषणा का सभी ने स्वागत किया है. उनका मानना है कि अब इन शहरों में विकास कार्य और तेजी से होंगे.
मिठाई बांटकर मनाई खुशियां
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की घोषणा के बाद से कांग्रेस कार्यकर्ता समेत जिले के अन्य जनप्रतिनिधि भी काफी उत्साहित हैं. उन्होंने अपनी खुशी का इजहार करते हुए पटाखे फोड़े और एक-दूसरे को मिठाई खिलाई. नवगठित जिले में एक के बाद एक सौगात मिलने से जिलेवासियों में भारी उत्साह है. इसके लिए सभी ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सहित विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत और प्रभारी मंत्री जयसिंह अग्रवाल का भी धन्यवाद किया.
मरवाही को मिला था नगर पंचायत का दर्जा
हाल ही में मुख्यमंत्री ने मरवाही ग्राम पंचायत को नगर पंचायत का दर्जा दिया था. नई जिले की घोषणा के बाद गौरेला, पेंड्रा और मरवाही को मिलाकर कुल तीन नगर पंचायत हो गए थे, लेकिन अब सीएम भूपेश बघेल ने गौरेला और पेंड्रा को नगर पंचायत से नगरपालिका बनाने का एलान किया है. लिहाजा अब जिले में सिर्फ मरवाही एक मात्र नगर पंचायत रहेगा.