गौरेला पेंड्रा मरवाही:मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सोमवार को गौरेला पेंड्रा मरवाही में भेंट-मुलाकात कार्यक्रम में शामिल हुए हैं. इस दौरान सीएम ने विभिन्न समाज के प्रतिनिधियों से भेंट -मुलाकात की. सीएम ने जिला सरपंच संघ का मानदेय बढ़ाया, जिस पर सरपंच संघ ने सीएम का आभार जताया. साथ ही सीएम ने विभिन्न समाज के भवनों के निर्माण के लिए राशि स्वीकृत किए जाने की घोषणा (Gourela Pendra Marwahi Sarpanch Sangh expressed gratitude to CM) की.
सभी समाज प्रमुखों से सीएम ने की बातचीत: बता दें कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज गौरेला के सर्किट हाउस में कई समाज और संगठनों के प्रतिनिधियों से भेंट-मुलाकात किए. भेंट-मुलाकात के इस क्रम में उन्होंने वैश्य समाज, मसीही समाज, मेहरा समाज, जिला साहू संघ, सर्व सेन नाइ समाज, सर्व अनुसूचित जाति संघ, सतनामी समाज, सर्व आदिवासी समाज, गोंड समाज, कुर्मी समाज, सिख समाज, अग्रवाल समाज, सिंधी समाज, पनिका समाज, बैगा समाज, मीणा समाज कलार अग्रवाल तथा सोनी समाज केशरवानी समाज ब्राह्मण समाज के प्रतिनिधियों से मुलाकात कर सामाजिक गतिविधियों पर बातचीत की.