छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

गौरेला पेंड्रा मरवाही में सरपंच का बढ़ा मानदेय - गौरेला पेंड्रा मरवाही में सीएम बघेल

गौरेला पेंड्रा मरवाही में मानदेय बढ़ाने पर जिला सरपंच संघ ने सीएम बघेल का आभार जताया. (Gourela Pendra Marwahi Sarpanch Sangh expressed gratitude to CM )

CM Baghel in Gaurela Pendra Marwahi
गौरेला पेंड्रा मरवाही में सीएम बघेल

By

Published : Jul 5, 2022, 12:33 PM IST

गौरेला पेंड्रा मरवाही:मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सोमवार को गौरेला पेंड्रा मरवाही में भेंट-मुलाकात कार्यक्रम में शामिल हुए हैं. इस दौरान सीएम ने विभिन्न समाज के प्रतिनिधियों से भेंट -मुलाकात की. सीएम ने जिला सरपंच संघ का मानदेय बढ़ाया, जिस पर सरपंच संघ ने सीएम का आभार जताया. साथ ही सीएम ने विभिन्न समाज के भवनों के निर्माण के लिए राशि स्वीकृत किए जाने की घोषणा (Gourela Pendra Marwahi Sarpanch Sangh expressed gratitude to CM) की.

सभी समाज प्रमुखों से सीएम ने की बातचीत: बता दें कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज गौरेला के सर्किट हाउस में कई समाज और संगठनों के प्रतिनिधियों से भेंट-मुलाकात किए. भेंट-मुलाकात के इस क्रम में उन्होंने वैश्य समाज, मसीही समाज, मेहरा समाज, जिला साहू संघ, सर्व सेन नाइ समाज, सर्व अनुसूचित जाति संघ, सतनामी समाज, सर्व आदिवासी समाज, गोंड समाज, कुर्मी समाज, सिख समाज, अग्रवाल समाज, सिंधी समाज, पनिका समाज, बैगा समाज, मीणा समाज कलार अग्रवाल तथा सोनी समाज केशरवानी समाज ब्राह्मण समाज के प्रतिनिधियों से मुलाकात कर सामाजिक गतिविधियों पर बातचीत की.

सरपंच संघ ने जताया आभार:समाज और संगठनों की ओर से मुख्यमंत्री के सामने मांगे रखी गई. मुख्यमंत्री ने सभी मांगों का परीक्षण कराकर आवश्यकतानुसार कार्रवाई किए जाने की बात कही है. इस अवसर पर जिला सरपंच संघ ने मुख्यमंत्री से मुलाकात कर मानदेय बढ़ाये जाने पर मुख्यमंत्री का आभार जताया.

यह भी पढ़ें:गौरेला में विकासकार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन करेंगे भूपेश बघेल

समाज को दी ये सौगात: बता दें कि भेंट मुलाकात के दौरान अधिकांश समाज प्रमुखों ने सामाजिक भवन की मांग की. इस पर मुख्यमंत्री ने कहा कि आप 10 फीसद की राशि में जमीन की रजिस्ट्री करा लें और भवन की राशि हम देंगे. उन्होंने अग्रवाल समाज को भवन के लिए 15 लाख रुपए, कलार समाज और सुख समाज को 10- 10 लाख रुपये देने की घोषणा की. मुख्यमंत्री ने केवट समाज की मांग पर ग्राम पंचायत बंधी में गौठान और तालाब बनाने के निर्देश कलेक्टर को दिए. कुम्हार समाज की मांग पर कुमार बाहुल्य क्षेत्रों में 5 एकड़ जमीन आरक्षित कराने को कहा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details