बिलासपुरः तखतपुर विधान सभा क्षेत्र में 7 सितंबर को सीएम भूपेश बघेल तीज मिलन समारोह में शामिल होने आ रहे हैं. इसे लेकर कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण करने बिलासपुर कलेक्टर संजय अलंग के साथ एसपी प्रशांत अग्रवाल और जिले के तमाम अधिकारी पहुंचे थे.
तखतपुर तीज मिलन समारोह में शामिल होंगे सीएम बघेल
7 सितंबर को तीज मिलन समारोह में शामिल होने मुख्यमंत्री बघेल भी आ रहे हैं. मुख्यमंत्री के दौरे को देखते हुए जिला प्रशासन ने सुरक्षा की पुख्ता इंतजाम किए हैं. इसके लिए आज से ही तैयारी शुरू कर दी गई है.
7 सितंबर को तीज मिलन कार्यक्रम में शामिल होने आ रहे सीएम बघेल की सुरक्षा को लेकर जिला प्रशासन ने अभी से इंतजाम करना शुरू कर दिया है. इस कार्यक्रम के लिए क्लेक्टर सहित जिले के आला अधिकारियों ने कार्यक्रम स्थल और सीएम के हेलिकॉप्टर के लिए बने हेलिपैड का निरीक्षण किया.
जिले को मिल सकती है कई सौगातें
तीज मिलन समारोह में सीएम बघेल के आगमन पर क्षेत्रवासियों में खासा उत्साह देखा जा रहा है. लोग का कहना है कि ऐसे मौके पर मुख्यमंत्री उन्हें विशेष सौगातें भी देंगे. प्रदेश के मुखिया कार्यक्रम में क्षेत्र की विकास के लिए नई सौगातों का पिटारा खोल सकते हैं.