छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बिलासपुर: बीजेपी पर बरसे सीएम भूपेश बघेल, कहा- झूठ फैलाने की फैक्ट्री है बीजेपी - CM Baghel accused BJP of spreading rumors about paddy purchase

बिलासपुर पहुंचे सीएम भूपेश बघेल ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा है. सीएम ने बीजेपी को झूठ फैलाने वाली फैक्ट्री बताया है. साथ ही उन्होंने केंद्रीय कृषि कानून को लेकर भी निशाना साधा है.

cm-baghel-accused-bjp-of-spreading-rumors-about-paddy-purchase
सीएम भूपेश बघेल

By

Published : Dec 5, 2020, 9:05 PM IST

Updated : Dec 5, 2020, 9:26 PM IST

बिलासपुर:राउत नाचा में शामिल होने बिलासपुर पहुंचे सीएम भूपेश बघेल बीजेपी पर जमकर निशाना साधा है. मीडिया से चर्चा करते हुए सीएम भूपेश ने बीजेपी को अफवाह फैलानी वाली फैक्ट्री बताया है. सीएम ने कहा है कि धान खरीदी को लेकर बीजेपी अफवाह फैला रही है. किसानों को भ्रमित कर रही है. सीएम ने कहा है कि किसान धान बेच सकें. इसलिए निगरानी समिति का गठन किया गया है.

किसान विरोधी पार्टी है बीजेपी

केंद्रीय कृषि कानून को लेकर हो रहे विरोध को लेकर सीएम ने कहा है कि कृषि कानून पूंजीपतियों को लाभ पहुंचाने के लिए है बना है. इस काले कानून का हम विरोध कर रहे हैं. सीएम ने कहा है कि यह कानून किसानों को बर्बाद करने वाला काला कानून है. उन्होंने कहा कि बीजेपी किसान विरोधी पार्टी है.

किसान आत्महत्या मामले पर दिए निर्देश

कोंडागांव में किसान आत्महत्या के मामले पर सीएम भूपेश ने कहा है कि यह घटना दुर्भाग्यजनक है. इस मामले पर अधिकारियों को निर्देश जारी किए गए हैं. गिरदवारी और रकबा सर्वे में किसानों की शिकायत पर तत्काल निराकरण करने के निर्देश दिए गए हैं.

पढ़ें-किसान आत्महत्या केस में सीएम भूपेश ने लिया संज्ञान, गिरदावरी और रकबे में सुधार करने के दिए निर्देश

स्कूल अभी नहीं खुलेंगे

कोरोना में बंद पड़े स्कूल को लेकर सीएम भूपेश ने स्पष्ट किया है कि अभी फिलहाल प्रदेश में स्कूल नहीं खुलेंगे. उन्होंने कहा है कि कोराना का भय बना हुआ है इसलिए स्कूल अभी नहीं खुलेंगे

अपने ही विधायक को नसीहत

सीएम भूपेश बघेल ने बिलासपुर विधायक शैलेष पांडेय को नसीहत दी है. उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधियों को अपनी ही सरकार के खिलाफ सार्वजनिक बयानबाजी से बचना चाहिए. सीएम ने कहा कि यदि कुछ समस्या या शिकायत है तो पार्टी फोरम से चर्चा करनी चाहिए.

रोजगार के लिए लंबित भर्ती प्रक्रिया जल्द करेंगे पूरा

वहीं प्रदेश में सरकारी भर्ती को लेकर सीएम ने कहा है कि प्रदेश में रोजगार के लिए लंबित भर्ती प्रक्रिया जल्द ही पूरी की जाएगी. इस मामले पर दिशा-निर्देश अधिकारियों को दिए गए हैं.

पढ़ें-किसान आत्महत्या मामला: भाजपा ने सरकार पर लगाया किसानों को परेशान करने का आरोप

मुफ्त में मिले कोरोना वैक्सीन

कोरोना वैक्सीन को लेकर सीएम भूपेश ने कहा है कि पीएम मोदी से राज्य के लिए उन्होंने प्राथमिकता के साथ कोरोना वैक्सीन की मांग की है. सीएम ने कहा है कि राज्यों को निशुल्क वैक्सीन मिलना चाहिए.

जल्द होगी निगम-मंडल में नियुक्ति

निगम-मंडल में नियुक्ति में देरी को लेकर मीडिया के सवाल पर सीएम ने कहा है कि जल्द ही निगम-मंडल में नियुक्ति होगी.

Last Updated : Dec 5, 2020, 9:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details