बिलासपुर:राउत नाचा में शामिल होने बिलासपुर पहुंचे सीएम भूपेश बघेल बीजेपी पर जमकर निशाना साधा है. मीडिया से चर्चा करते हुए सीएम भूपेश ने बीजेपी को अफवाह फैलानी वाली फैक्ट्री बताया है. सीएम ने कहा है कि धान खरीदी को लेकर बीजेपी अफवाह फैला रही है. किसानों को भ्रमित कर रही है. सीएम ने कहा है कि किसान धान बेच सकें. इसलिए निगरानी समिति का गठन किया गया है.
किसान विरोधी पार्टी है बीजेपी
केंद्रीय कृषि कानून को लेकर हो रहे विरोध को लेकर सीएम ने कहा है कि कृषि कानून पूंजीपतियों को लाभ पहुंचाने के लिए है बना है. इस काले कानून का हम विरोध कर रहे हैं. सीएम ने कहा है कि यह कानून किसानों को बर्बाद करने वाला काला कानून है. उन्होंने कहा कि बीजेपी किसान विरोधी पार्टी है.
किसान आत्महत्या मामले पर दिए निर्देश
कोंडागांव में किसान आत्महत्या के मामले पर सीएम भूपेश ने कहा है कि यह घटना दुर्भाग्यजनक है. इस मामले पर अधिकारियों को निर्देश जारी किए गए हैं. गिरदवारी और रकबा सर्वे में किसानों की शिकायत पर तत्काल निराकरण करने के निर्देश दिए गए हैं.
पढ़ें-किसान आत्महत्या केस में सीएम भूपेश ने लिया संज्ञान, गिरदावरी और रकबे में सुधार करने के दिए निर्देश
स्कूल अभी नहीं खुलेंगे
कोरोना में बंद पड़े स्कूल को लेकर सीएम भूपेश ने स्पष्ट किया है कि अभी फिलहाल प्रदेश में स्कूल नहीं खुलेंगे. उन्होंने कहा है कि कोराना का भय बना हुआ है इसलिए स्कूल अभी नहीं खुलेंगे