छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Claim to see cheetah मरवाही के खंता पिपरिया बीट में चीता दिखने का दावा, मौके पर वन विभाग की टीम - खंता पिपरिया वन बीट

वैसे तो पूरे भारत में चीते खत्म हो गए हैं. भारत सरकार ने दक्षिण अफ्रीका के कूनो नेशनल पार्क से चीते मंगवाकर उन्हें मध्यप्रदेश के जंगलों में छोड़ा है.लेकिन अब छत्तीसगढ़ के गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले के खंता पिपरिया वन बीट में चीता दिखने की खबर आई है. ग्रामीणों की माने तो चीता ने उन पर हमला भी किया है.

Claim to see cheetah
मरवाही के खंता पिपरिया बीट में चीता दिखने का दावा

By

Published : Feb 24, 2023, 2:06 PM IST

गौरेला पेंड्रा मरवाही :मरवाही वन मंडल के खंता पिपरिया वन बीट में देर शाम चीते जैसा दिखने वाला प्राणी देखने की बात सामने आ रही है. ग्रामीणों ने तेंदुए देखा या चीता ये पूरी तरह स्पष्ट नहीं है.लेकिन चीता आने की खबर पूरे इलाके में आग की तरह फैल गई है. ग्रामीणों ने कहा है कि जिस जानवर को उन्होंने देखा है वो चीता ही है. जिससे वो दहशत में है. वहीं वन विभाग ने अभी चीता दिखने की पुष्टि तो नहीं की है लेकिन ग्रामीणों के बताए गए बयानों के आधार पर तफ्तीश में जुटी है.

मोटर साइकिल सवारों पर किया हमला : पूरा मामला जिले के मरवाही वन मंडल के मरवाही वन परिक्षेत्र का है. जहां पर खंता पिपरिया का जंगल का है. देर रात दो मोटरसाइकिल सवार चेतन सिंह उरेती के सामने एक चीते जैसे वन्यप्राणी ने छलांग लगाई. जिससे दोनों बाल-बाल बच गए. वहीं जंगल के रास्ते से होते हुए स्कूल से अपने घर की ओर जाते हुए स्कूली छात्रों ने भी वन्यप्राणी को सड़क पार करते देखा है.पहले कभी इस इलाके में बड़ी संख्या में इस तरह के जीव होने की जानकारी मिली है.लेकिन अब वर्षों बाद फिर इस इलाके में चीते जैसा जानवर देखने को मिला है.

ये भी पढ़ें- इलाज के लिए कानन पेंडारी लाए गए तेंदुए की मौत

वनविभाग जानवर पर बनाए हुए है नजर : लेकिन दूसरी तरफ ग्रामीण चीते की दस्तक से डरे हुए हैं. इस घटना की जानकारी वनविभाग को ग्रामीणों ने दी. वन विभाग के मैदानी अमले ने मोर्चा संभालकर ग्रामीणों के बताए गए जगह के साथ आसपास के इलाकों में नजर बनाकर रखी हुई है. वन विभाग के डिप्टी रेजर की माने तो ग्रामीणों से उन्हें सूचना मिली कि खंता पिपरिया इलाके के जंगल में चीता देखा गया है. जिसके बाद वे मौके पर पहुंचे हैं. फिलहाल चीता से किसी ग्रामीणों को कुछ भी नुकसान नहीं पहुंचा यह राहत की बात है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details