बिलासपुर: सिविल लाइन इलाके में 6 साल से प्रेमी-प्रेमिका एक साथ लिव इन रिलेशनशिप में रह रहे थे, लेकिन इसी बीच लड़के ने दूसरी शादी कर ली. इस पर प्रेमिका ने प्रेमी के खिलाफ रेप का मामला दर्ज कराया है. शिकायत के बाद सिविल लाइन पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है.
जानकारी के मुताबिक पीड़िता सिक्योरिटी गार्ड के पद पर काम करती है. युवक रायपुर के एक निजी कंपनी में सेल्समैन का काम करता है. इन दोनों की प्रेम प्रसंग लगभग 6 साल पुरानी है. मिली जानकारी के अनुसार युवती जांजगीर जिले की रहने वाली है, जिसके घर की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने के कारण बिलासपुर के एक संस्थान में सिक्योरिटी गार्ड का काम करती है.
दुष्कर्म की घटना पर राजनीति दुखद : सरोज पांडेय
शादी का झांसा देकर बनाता रहा शारीरिक संबंध
पीड़िता ने शिकायत में बताया कि उसकी पहचान 2014 में एक नीजि संस्था में सेल्समैन का काम करने वाले पंकज बंजारा से हुई थी, जो मुंगेली का निवासी है. उससे दोस्ती हुई फिर कुछ दिनों बाद उसने युवती के साथ लिव-इन में रहने की बात कही. दोनों 2014 से एक साथ ही रहने लगे. इसी दौरान आरोपी ने पीड़िता को शादी का झांसा देकर उससे शारीरिक संबंध भी बना लिया.