बिलासपुर : सिविल जज परीक्षा मामले में हाईकोर्ट में बुधवार को भी सुनवाई जारी रहेगी. कोर्ट ने फर्स्ट मॉडल आंसर पर आपत्ति जताए जाने पर दूसरे मॉडल आंसर से चयनित 427 अभ्यर्थियों की सूची PSC से मांगी थी. साथ ही जिन 8 अभ्यर्थियों ने याचिका दायर कर परीक्षा में पूछे गए सवालों पर आपत्ति जताई थी उनके भी नंबर की जानकारी कोर्ट ने मांगी थी. जिसकी जानकारी PSC ने कोर्ट को दी है.
चीफ जस्टिस रामचंद्र मेनन और पीपी साहू की डिवीजन बेंच में मामले की सुनवाई जारी रहेगी. पिछले साल मई में पीएससी ने सिविल जज की परीक्षा ली थी, जिसका रिजल्ट जुलाई में आया था. छात्रों ने परीक्षा में पूछे गए सवालों को हाई कोर्ट में चुनौती दी थी. इस पर फैसला सुनाते हुए 15 नवंबर को PSC के लिए गए सिविल जज की परीक्षा को हाई कोर्ट ने रद्द कर दिया था.