बिलासपुर:City Buses in Bilaspur restarts बिलासपुर में पिछले 3 साल से सिटी बसें बंद थीं. जिसे अब दोबारा शुरू किया गया है. मेयर और सभापति ने ड्राइवर, कंडक्टर बनकर सिटी बस चलाकर इसकी शुरुवात की. कोरोनाकाल से बंद बसों को दोबारा शुरू करने की कोशिश लंबे समय से की जा रही थी. लेकिन लंबे समय से बसों को बंद करने की वजह से इसमें इंजन के साथ ही बस की बॉडी जर्जर हालत में पहुंच गई थी. bilaspur news update
सभी बसों को सड़कों पर दौड़ाने की योजना:बसों की स्थिति जर्जर होने की वजह से कंपनियां भी इस पर दिलचस्पी नही दिख रही थीं. खर्च अधिक होने की वजह से निगम भी राज्य सरकार का मुंह ताक रही थी. अभी 50 बसों में मात्र 7 बसों को ही शुरू किया जा सका है. बिलासपुर के कोनी बस डिपो में खड़ी सिटी बसों को आखिरकार ठीक करा लिया गया. सोमवार को महापौर सभापति रामशरण यादव और निगम सभापति समेत निगम के अधिकारियों ने हरी झंडी दिखाकर 6 बसों को रवाना किया. यह बसें रतनपुर, तखतपुर, कोटा, बिल्हा, मल्हार के रूटों पर चलेंगी. अनुबंधित कंपनी सन मेगा एडवेंचर द्वारा 45 दिनों के भीतर और 18 बस शुरू करने की बात कही गई है. वहीं 3 महीने के भीतर सभी बसों को ठीक करा कर सड़कों पर दौड़ाने की योजना है.