बिलासपुर:सिम्स मेडिकल कॉलेज संभाग का सबसे बड़ा अस्पताल है. इस नाते सिम्स अस्पताल में संभाग के 5 जिलों के साथ दूसरे प्रदेशों के भी मरीज यहां इलाज कराने आते हैं. जिले में एक्सीडेंटल केस और अन्य कारणों से यहां पोस्टमॉर्टम के लिए लाशें भेजी जाती है. कई बार लावारिश लाशें कई दिनों तक यहां रखी जाती है. इतने बड़े अस्पताल के मरचुरी की स्थिति काफी खराब है. यहां तक कि लाशों को रखने वाले फ्रिज तक खराब पड़े हैं.
मेंटेनेंस पर ध्यान नहीं:दरअसल सिम्म की मरचुरी में लाश लखने के लिए सिर्फ 2 फ्रिज उपयोग में हैं. बाकी 8 बन्द पड़े हैं. कई बार अज्ञात लाशों को दो तीन दिन रखना पड़ता है तो उन्हें कमरे में खुले में रखना पड़ता है. जिससे चूहे के कुतरने की समस्या तो बनी हुई है. लाश पुरानी होने पर दुर्गंध की समस्या भी आती है. दूसरे लाशों के पोस्टमार्टम कराने आने वालों को दुर्गंध से परेशान होना पड़ता है. सिम्स प्रबंधन का मरचुरी की खराब स्थिति पर कोई ध्यान नहीं है. सिम्स में कई जीवन रक्षक मशीन आए दिन खराब होती है और महीनों तक सुधार कार्य नहीं किया जाता.