बिलासपुर: चित्राशी ने अपनी खुशी का इजहार करते हुए कहा कि ''मुझे तो बहुत अच्छा लग रहा है. काफी लंबा हमारा रिलेशनशिप रहा है. सब कह रहे थे शादी कर लो. अब हमने सभी का इंतजार खत्म कर दिया है. हमारी शादी हो रही है. जितने हमारे क्लोज फ्रेंड हैं, फेमिली सभी साथ हैं. बहुत मजा आ रहा है. हम सभी साथ में खा रहे हैं. डांस कर रहे हैं.''
"छत्तीसगढ़ बहुत अच्छा है": चित्राशी को छत्तीसगढ़ भी बहुत पसंद आया है. चित्राशी ने कहा कि ''छत्तीसगढ़ बहुत अच्छा है. मैं बहुत बार छत्तीसगढ़ आई हूं. मैं छत्तीसगढ़ काफी घूमी हूं. छत्तीसगढ़ के जंगलों में घूमी हूं. कभी खरगोश देखा, कभी लेपर्ड देखा. यहां बहुत अच्छा लग रहा है. बिलासपुर शहर काफी खूबसूरत है. जब आप मुंबई से आते हैं तो खुश होते हैं. यहां सड़कों पर ट्रैफिक नहीं होता है.''
ध्रुवादित्य ने कहा शादी के बाद चित्राशी की ही चलने वाली है: पत्रकारों ने जब चित्राशी से सवाल पूछा कि शादी के बाद किसकी चलने वाली है तो ध्रुवादित्य ने मोर्चा संभाल लिया. उन्होंने कहा कि "शादी के बाद चित्राशी की ही चलने वाली है. इस पर चित्राशी ने कहा कि''ये सीख गए.''
झटपट हुई शादी की तैयारी:चित्राशी ने अपने लंबे रिलेशनशिप पर कहा कि ''हमारा रिलेशनशिप भले ही 10-11 साल का है. लेकिन तैयारी झटपट की है. हमने एक डेढ़ महीने पहले सोचा कि शादी करते हैं. हम खुशकिस्मत हैं कि हमारे सभी दोस्त, फैमिली मेंबर शादी में आए हैं.''
रिलेशनशिप को 10 साल से ज्यादा हो गए: ध्रुवादित्य ने कहा कि ''मुझे खुशी इस बात की है कि यह मेरी बेस्ट फ्रेंड है. हमारे रिलेशनशिप को 10 साल से ज्यादा हो गए हैं. मेरी सबसे बेस्ट फ्रेंड ही अब मेरी पत्नी बन रही है. इस बात की मुझे सबसे ज्यादा खुशी है. वो कितनी खूबसूरत हैं आपने देख ही लिया है. लकी तो मैं हूं.''