छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Chitrashi Rawat Wedding: बिलासपुर में फिल्मी कलाकारों का जमावड़ा, चक दे इंडिया फेम चित्राशी रावत की हो रही शादी

चक दे इंडिया फिल्म फेम चित्राशी रावत बनेंगी रायपुर की बहू. 4 फरवरी को चित्राशी रावत और रायपुर के ध्रुवादित्य भगवानानी की शादी होगी. शुक्रवार को बिलासपुर में संगीत सेरेमनी हुई. जिसमें शामिल होने कई फिल्मी कलाकार बिलासपुर पहुंचे हैं.

Chitrashi Rawat Wedding
बिलासपुर में चक दे इंडिया फेम चित्राशी रावत की हो रही शादी

By

Published : Feb 3, 2023, 6:57 PM IST

Updated : Feb 3, 2023, 8:45 PM IST

बिलासपुर में चक दे इंडिया फेम चित्राशी रावत की हो रही शादी

बिलासपुर: चित्राशी ने अपनी खुशी का इजहार करते हुए कहा कि ''मुझे तो बहुत अच्छा लग रहा है. काफी लंबा हमारा रिलेशनशिप रहा है. सब कह रहे थे शादी कर लो. अब हमने सभी का इंतजार खत्म कर दिया है. हमारी शादी हो रही है. जितने हमारे क्लोज फ्रेंड हैं, फेमिली सभी साथ हैं. बहुत मजा आ रहा है. हम सभी साथ में खा रहे हैं. डांस कर रहे हैं.''

"छत्तीसगढ़ बहुत अच्छा है": चित्राशी को छत्तीसगढ़ भी बहुत पसंद आया है. चित्राशी ने कहा कि ''छत्तीसगढ़ बहुत अच्छा है. मैं बहुत बार छत्तीसगढ़ आई हूं. मैं छत्तीसगढ़ काफी घूमी हूं. छत्तीसगढ़ के जंगलों में घूमी हूं. कभी खरगोश देखा, कभी लेपर्ड देखा. यहां बहुत अच्छा लग रहा है. बिलासपुर शहर काफी खूबसूरत है. जब आप मुंबई से आते हैं तो खुश होते हैं. यहां सड़कों पर ट्रैफिक नहीं होता है.''

ध्रुवादित्य ने कहा शादी के बाद चित्राशी की ही चलने वाली है: पत्रकारों ने जब चित्राशी से सवाल पूछा कि शादी के बाद किसकी चलने वाली है तो ध्रुवादित्य ने मोर्चा संभाल लिया. उन्होंने कहा कि "शादी के बाद चित्राशी की ही चलने वाली है. इस पर चित्राशी ने कहा कि''ये सीख गए.''

झटपट हुई शादी की तैयारी:चित्राशी ने अपने लंबे रिलेशनशिप पर कहा कि ''हमारा रिलेशनशिप भले ही 10-11 साल का है. लेकिन तैयारी झटपट की है. हमने एक डेढ़ महीने पहले सोचा कि शादी करते हैं. हम खुशकिस्मत हैं कि हमारे सभी दोस्त, फैमिली मेंबर शादी में आए हैं.''

रिलेशनशिप को 10 साल से ज्यादा हो गए: ध्रुवादित्य ने कहा कि ''मुझे खुशी इस बात की है कि यह मेरी बेस्ट फ्रेंड है. हमारे रिलेशनशिप को 10 साल से ज्यादा हो गए हैं. मेरी सबसे बेस्ट फ्रेंड ही अब मेरी पत्नी बन रही है. इस बात की मुझे सबसे ज्यादा खुशी है. वो कितनी खूबसूरत हैं आपने देख ही लिया है. लकी तो मैं हूं.''

मैं छत्तीसगढ़ का रहनेवाला हूं:छत्तीसगढ़ में ही शादी को लेकर ध्रुवादित्य ने कहा कि ''मैं छत्तीसगढ़ का रहनेवाला हूं. बिलासपुर में यह हमारे परिवार का होटल है. इसलिए निर्णय लिया कि घर का होटल है तो सभी आपस में मिलजुलकर अच्छी शादी आर्गेनाइज करते हैं.''

कैसे मुलाकात हुई: ध्रुवादित्य ने बताया कि ''हमने बहुत पहले एक फिल्म किया था. फिल्म के सेट पर मुलाकात हुई. उस फिल्म में मैं इनका ब्वायफ्रेंड बना था. जो रील में हुआ वह रियल में हुआ. हमारे इंट्रेस्ट बहुत सारे एक जैसे हैं. एक तरह की फिल्में, एक तरह का गाना पसंद है. बातें होते होते दोस्ती कब प्यार में बदल गई वो पता नहीं चला. प्यार का इजहार कभी नहीं किया.''

पता ही नहीं चला, कई साल गुजर गए:चित्राशी ने यह भी बताया कि ''बहुत सालों के बाद हम सोफे में बैठे थे. मैंने रोमांटिक फिल्म देखने के बाद कहा कि "तुमने मुझे कभी आई लव यू नहीं बोला. इसने भी मुझे बोला कि तुमने भी तो मुझे आई लव यू नहीं बोला. ऐसा रहा है हमारा रिलेशनसिप. हमें पता ही नहीं चला और कई साल गुजरते चले गए.''

यह भी पढ़ें: Chitrashi Rawat Wedding: रायपुर की बहू बनेंगी 'चक दे इंडिया' की कोमल चौटाला, जानें कब और किसके साथ लेंगी सात फेरे

ये इतनी चुलबुली है, लाइफ में इंटरटेनमेंट बना रहता है: ध्रुवादित्य ने कहा कि ''ये इतनी चुलबुली हैं कि लाइफ में इंटरटेनमेंट बना रहता है. हमें टीवी देखने या फिल्म देखने की जरूरत नहीं पड़ती क्योंकि घर में पूरा मनोरंजन होता रहता है. अब रोज सुबह उठकर प्यार का इजहार करते हैं.''

Last Updated : Feb 3, 2023, 8:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details